Team India Playing 11 in Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच एडिलेड में हो रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव देखने मिले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम से भी एक बदलाव हुआ है.
पर्थ टेस्ट में खेले वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल एडिलेड टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी इंजर्ड जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेल रहे हैं.
🚨 Team News
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Here's our Playing XI 🔽
Live ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/RZ18jDZylv
सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका इसलिए मिला क्योंकि उनका डे-नाइट टेस्ट मैचों में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. अश्विन ने भारत की ओर से चारों डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13.83 की औसत से 18 विकेट चटकाए. यही नहीं एडिलेड ओवल में भी अश्विन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 3 टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
इस मैच में स्कॉट बोलैंड 18 महीनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेलना रहे हैं.बोलैंड ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल एशेज सीरज में खेला था. उन्होंने कंगारू टीम में जोश हेजलवुड की जगह ली, जो पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
भारत की एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3