भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय स्थिति कायम करना चाहेगा. भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की थी. भारत को हालांकि इससे पहले खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-4 की शर्मनाक हार मिली थी.
एडिलेड में 37 रनों से मिली थी जीत
एडिलेड में भारत ने तीन विकेट पर 188 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को 151 रनों पर ढेर कर दिया था. बल्लेबाजी में भारत के लिए विराट कोहली चमके थे और गेंदबाजी में किशोर जसप्रीत बूमराह और रवींद्र जडेजा ने उम्दा प्रदर्शन किया था.
टॉप ऑर्डर से उम्मीदें
मेलबर्न में भारत को एक बार फिर अपने टॉप ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. एडिलेड में शिखर धवन नाकाम रहे थे लेकिन वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले धवन कभी भी ढेरों रन बना सकते हैं.
रोहित, रैना फॉर्म में
रोहित शर्मा अपने जीवन के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं और एडिलेड में 31 रनों की तूफानी पारी के साथ उन्होंने भारत को तेज रफ्तार दी थी. सुरेश रेना ने उपयोगी 41 रन बनाए थे लेकिन वह अपनी छवि के अनुरूप तेज बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. युवराज सिंह को बैटिंग का मौका नहीं मिला था. इस बार युवराज बल्लेबाजी का मौका हासिल करने के बाद खुलकर हाथ दिखाना चाहेंगे क्योंकि वह इस सीरीज के माध्यम से टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं.
फिंच, वार्न से सावधान रहना होगा
मेलबर्न में भारत को फिंच, वार्नर के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ और हरफनमौला शेन वॉटसन से सावधान रहना होगा. वार्नर, फिंच और वॉटसन के पास आईपीएल में खेलने का अपार अनुभव है और इसकी बदौलत वे भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं.
संभावित टीमें:
ऑस्ट्रेलिया:
डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, क्रिस लयन, ट्रेविस हेड, शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), जॉन हेस्टिंग्स, नाथन लॉयन, कैमरन वॉयस, शॉन टेट.
भारत:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा.