scorecardresearch
 

Ind vs Aus 2nd T20: दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव करेंगे रनों की बरसात, टूटेगा बाबर-रिजवान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होना है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फैन्स की निगाहें होंगी. सूर्या इस मुकाबले में 79 रन बनाते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.

Advertisement
X
Suryakumar Yadav (@PTI)
Suryakumar Yadav (@PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर (रविवार) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. अब उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा.

Advertisement

सूर्या बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड

इस दूसरे टी20 मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी. सूर्या यदि इस मैच में 79 रन बनाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है. दोनों ही खिलाड़ियों ने 52-52 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है. कोहली ने 56 पारियों में अपने दो हजार रन पूरे किए थे. सूर्यकुमार यादव ने अबतक 51 पारियां खेली हैं. यानी बाबर-रिजवान को पछाड़ने के लिए सूर्यकुमार को इसी मैच में 79 रन बनाने होंगे. वहीं कोहली को पछाड़ने के लिए उनके पास चार पारियां हैं.

Advertisement

यदि सूर्यकुमार इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो वह एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे. सूर्या लगातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्यकुमार उन पांच भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं.

सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में मौजूद हैं. किंग कोहली ने साल 2012 में लगातार तीन अर्द्धशतक लगाए थे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. फिर कोहली ने 2014 और 2016 में यह उपलब्धि दोहराई.

टी20I में लगातार तीन अर्धशतक (भारतीय बल्लेबाज)
विराट कोहली-2012, 2014, 2016
रोहित शर्मा- 2018
केएल राहुल- 2020, 2021
श्रेयस अय्यर- 2022
सूर्यकुमार यादव- 2022, 2023

पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने खेली थी धांसू पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने रनों की बारिश कर डाली थी. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्या ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी 360 डिग्री क्रिकेट से भारतीय फैन्स का खूब मनोरंजन किया था. सूर्या ने 9 चौके और चार छक्के की मदद से सिर्फ 42 गेंदों पर 80 रन बनाए.

33 साल के सूर्यकुमार यादव ने अबतक 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 51 पारियों में 46.85 के एवरेज से 1921 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का स्ट्राइक रेट 173.37 का रहा है, जो वनडे क्रिकेट की तुलना में काफी अधिक है. वह टी20 इंटरनेशनल में अबतक 3 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement