scorecardresearch
 

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने बनाया खास प्लान... 'हेडेक' होगा दूर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप का खुलासा

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लान बना रही है, खासकर ट्रेविस हेड के लिए जो इस सीरीज में भी मेहमानों के लिए 'हेडेक' बने हुए हैं. हेड मौजूदा सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतकों की मदद से 409 रन बना चुके हैं.

Advertisement
X
Akash Deep talks to the reporters at the MCG; Travis Head walks back to the dressing room.
Akash Deep talks to the reporters at the MCG; Travis Head walks back to the dressing room.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.

Advertisement

हेड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्लान तैयार

मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है. टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट के लिए खास प्लान भी बना रही है, खासकर ट्रेविस हेड के लिए जो इस सीरीज में भी मेहमानों के लिए 'हेडेक' बने हुए हैं. हेड मौजूदा सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतकों की मदद से 409 रन बना चुके हैं. भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 22 दिसंबर को एमसीजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) में भाग लिया, जहां उनसे ट्रेविस हेड को लेकर सवाल पूछा गया.

आकाश दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जो प्लान है वो तो पूरा नहीं बता सकते. वो भी तैयार हो जाएंगे. तेज गेंदबाजों के तौर पर हम एक ही तरह की गेंदें फेंकेंगे और अपनी गेंदबाजी में अनुशासन बनाए रखेंगे. हम दोनों तरफ से गेंदबाजी करेंगे, पिच और परिस्थितियों का आकलन करेंगे और उसके अनुसार योजना बनाएंगे.'

Advertisement

आकाश दीप कहते हैं, 'मैं सझता हूं कि ट्रेविस हेड खासतौर पर शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. हम उन्हें क्रीज पर जमने नहीं देंगे. हम विशेष एरिया को टारगेट करेंगे और उन्हें गलतियां करने के लिए मजबूर करेंगे, जिसके कारण हमारे लिए मौके बनेंगे.' आकाश दीप ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों का काफी सपोर्ट किया है, जिससे उन जैसे यंग खिलाड़ियों को ये फील नहीं हो रहा कि वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए हैं.

आकाश दीप ने की कोहली-रोहित की तारीफ

आकाश दीप ने कहा, 'मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया हूं. मुझे जसप्रीत बुमराह पर भरोसा है और वह जो छोटी-छोटी बातें कहते हैं, उनसे मुझे काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि पिच से मिल रही मदद से उत्साहित न हों और इससे मुझे अच्छी गेंदबाजी करने में मदद मिली.'

आकाश दीप ने आगे कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में नौसिखिए नहीं लग रहे हैं. इसका श्रेय काफी हद तक विराट कोहली और रोहित शर्मा को जाता है, जो गेंदबाजों को लगातार फीडबैक देते रहते हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर हमारे पास सिर्फ प्रोसेस होता है, नतीजा हमारे हाथ में नहीं होता. मैं अपने अनुशासन, अपनी लाइन और लेंथ पर टिके रहने की कोशिश करता हूं. उम्मीद करता हूं कि यह कारगर साबित होगा.'

Advertisement

akash deep

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'हमारी मानसिकता नई गेंद का फायदा उठाने की है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नई गेंद से परेशानी हो रही है. हमारी योजना पहले 30 ओवरों में आक्रमण करने की है.'

नेट सेशन के दौरान रोहित शर्मा, केएल राहुल और आकाश दीप को चोट लगी थी. हालांकि खुद आकाश दीप ने उन चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि खेल-खेल में ऐसा होता रहता है. आकाश दीप ने कहा, 'नेट्स में हमें लगातार गेंदों का सामना करना रहता है. मुझे लगता है कि प्रैक्टिस पिच सफेद गेंद के लिए बनी थी, इसलिए गेंद थोड़ी नीची रह रही थी. रोहित शर्मा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.'

भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

आख‍िरी दो टेस्ट के लि‍ए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

Advertisement
Advertisement