scorecardresearch
 

Virat Kohli vs Scott Boland: विराट कोहली के लिए नासूर बना ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, फिर तोड़ा भारतीय फैन्स का दिल

विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वह 36 रन बनाकर चलते बने. कोहली क्रीज पर सेट हो गए थे, लेकिन एक गेंद ने उनका खेल बिगाड़ दिया. कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर एक बार फिर चलते बने.

Advertisement
X
Scott Boland and Virat Kohli (Photo-Getty Images)
Scott Boland and Virat Kohli (Photo-Getty Images)

IND vs AUS 4th Test Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट (MCG) में जारी है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन (27 दिसंबर) स्टम्प के समय अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 164 रन बना लिए. ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नॉटआउट हैं.

Advertisement

फिर कोहली ने की वही गलती...

मुकाबले के दूसरे दिन विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. किंग कोहली क्रीज पर सेट भी हो गए थे, लेकिन एक गेंद ने उनका खेल बिगाड़ दिया. कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर एक बार फिर चलते बने. कोहली इस गेंद को छोड़ भी सकते थे, लेकिन वो फिर झांसे में आ गए. एकाग्रता में कमी के कारण कोहली को अपना विकेट गंवाना पड़ा.

विराट कोहली ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. देखा जाए तो स्कॉट बोलैंड की वो गेंद अच्छी लेंथ पर गिरी थी. गेंद कोहली के बल्ले के किनारे से लगी और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया. कोहली के आउट होने के कारण इस मुकाबले में भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई.

Advertisement

देखा जाए तो विराट कोहली को स्कॉट बौलेंड के खिलाफ रन बनाने में मुश्किल होती आई है. कोहली को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोलैंड ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. कोहली और बोलैंड का पांच पारियों में एक दूसरे से सामना हुआ है. इस दौरान बोलैंड ने कोहली को 73 गेंदें फेंकी, जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने 27 रन बनाए.

Scott Boland is mobbed by his team-mates after the wicket of Virat Kohli, Australia vs India, 4th Test, Melbourne, 2nd day, December 27, 2024

बोलैंड ने WTC फाइनल में भी तोड़ा था दिल

विराट कोहली एडिलेड टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में 11 रन बनाकर बोलैंड की बॉल पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए थे. उससे पहले कोहली पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भी बोलैंड का शिकार बने थे. तब दूसरी पारी में कोहली 49 रन बनाकर बोलैंड की बॉल पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे थे. स्कॉट बोलैंड को इंजर्ड जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री हुई थी. बोलैंड एडिलेड टेस्ट में भी हेजलवुड की जगह खेले थे.

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

Advertisement
Advertisement