ND vs AUS 4th Test Live Update Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 155 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के चलते भारतीय टीम अब सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली, लेकिन तीसरे अंपायर के खराब फैसले ने उनकी इनिंग्स पर विराम लगा दिया. अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी थी. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया. बता इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली.
भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स: बड़े-बड़े दिग्गज फेल
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने नई गेंद पर बड़े शॉट्स मारने के प्रयास नहीं किए. नतीजतन 16 ओवर्स में भारत ने सिर्फ 25 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि रोहित बड़ी पारी खेलने तभी वो अपना धैर्य खो बैठे. रोहित (9) को पैट कमिंस ने गली में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया. चार गेंद बाद कमिंस ने केएल राहुल को भी फर्स्ट स्लिप पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके. फिर विराट कोहली भी 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे. कोहली की पुरानी कमजोरी इस पारी में भी पीछा नहीं छोड़ी और वह ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती बॉल पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद... बांग्लादेशी अंपायर से हुई चूक! सुनील गावस्कर भड़के
यहां से ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई. इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी ने अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी कर ली. ऋषभ क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. ऋषभ ने दो चौके की मदद से 104 गेंदों पर 30 रन बनाए. इसके बाद जडेजा भी वापस चल दिए. जडेजा (2) को स्कॉट बोलैंड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. पहली पारी के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने. भारतीय टीम ने 9 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए.
यशस्वी क्रीज पर टिके रहे और वो 84 रनों के स्कोर तक पहुंच चुके थे, लेकिन तीसरे अंपायर के खराब फैसले ने उनकी पारी पर विराम लगा दिया. यहां से भारतीय पारी जल्द ही सिमट गई. इसके बाद आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 5 रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. भारतीय टीम ने आखिरी सेशन में सात विकेट गंवाए, जो हार का एक और कारण रहा.
भारत का स्कोरकार्ड (दूसरी पारी): 155/10
बल्लेबाज | विकेट | रन |
रोहित शर्मा | कैच मार्श, बोल्ड कमिंस | 09 |
केएल राहुल | कैच ख्वाजा, बोल्ड कमिंस | 00 |
विराट कोहली | कैच ख्वाजा, बोल्ड स्टार्क | 05 |
ऋषभ पंत | कैच मार्श, बोल्ड हेड | 30 |
रवींद्र जडेजा | कैच कैरी, बोल्ड बोलैंड | 2 |
नीतीश रेड्डी | कैच स्मिथ, बोल्ड लायन | 1 |
यशस्वी जायसवाल | कैच कैरी, बोल्ड कमिंस | 84 |
आकाश दीप | कैच हेड, बोल्ड बोलैंड | 7 |
जसप्रीत बुमराह | कैच स्मिथ, बोल्ड बोलैंड | 0 |
मोहम्मद सिराज | LBW लायन | 0 |
वॉशिंगटन सुंदर | नाबाद | 5 |
विकेट पतन: 1-25 (रोहित शर्मा, 16.5 ओवर), 2-25 (केएल राहुल, 16.6 ओवर), 3-33 (विराट कोहली, 26.1 ओवर), 121-4 (ऋषभ पंत, 58.4 ओवर), 127-5 ( रवींद्र जडेजा , 62.2 ओवर), 130-6 (नीतीश कुमार रेड्डी, 63.2 ओवर), 140-7 (यशस्वी जयसवाल, 70.5 ओवर), 150-8 (आकाश दीप, 76.1 ओवर), 154-9 (जसप्रीत बुमराह, 78.3 ओवर),
155-10 (मोहम्मद सिराज, 79.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी: बुमराह का 'पंजा'
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. उसने 20 रनों के स्कोर पर ही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास का विकेट गंवा दिया. कोंस्टास (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. फिर सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21 रन) का स्टम्प उड़ा दिया. इसके बाद भारत को जब एक समय विकेट की तलाश थी तो सिराज ने स्टीव स्मिथ (13) को निपटा दिया. इसके बाद बुमराह का मैजिक शुरू हुआ, उन्होंने 34वें ओवर में पहले ट्रेविस हेड (1) और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श (00) को आउट कर दिया. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए.
फिर बुमराह ने अपने अगले ओवर में एलेक्स कैरी (2) को बोल्ड किया. स्मिथ जहां 80 के स्कोर पर आउट हुए, वहीं एलेक्स कैरी के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए. यहां से मार्नस लाबुशेन और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई. सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लाबुशेन ने तीन चौके की मदद से 139 गेंदों पर 70 रन बनाए. कुछ देर बाद भारत को आठवीं सफलता मिल गई, जब मिचेल स्टार्क (5) विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों रनआउट हो गए.
इसके बाद पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, जो डटकर बैटिंग कर रहे थे. कमिंस को रवींद्र जडेजा ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. कमिंस ने चार चौके की मदद से 90 गेंदों पर 41 रन बनाए. इसके बाद नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दोनों ने चौथे दिन के खेल में आउट होने का नाम ही नहीं लिया. भारतीय टीम ने कुछ कैच भी छोड़े. दिन के आखिरी ओवर में तो बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने कैच लपक लिया था, हालांकि नो-बॉल के चलते लायन आउट होने से बच गए.
पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को बोल्ड कर भारत को 10वीं सफलता दिलाई. लायन और स्कॉट बोलैंड के बीच 20 ओवर्स में 61 रनों की साझेदारी हुई. लायन ने 55 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. जबकि बोलैंड 74 बॉल पर 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड (दूसरी पारी): 234/10
बल्लेबाज | विकेट | रन |
सैम कोंस्टास | बोल्ड बुमराह | 8 |
उस्मान ख्वाजा | बोल्ड सिराज | 21 |
स्टीव स्मिथ | कैच पंत, बोल्ड सिराज | 13 |
ट्रेविस हेड | कैच रेड्डी, बोल्ड बुमराह | 01 |
मिचेल मार्श | कैच पंत, बोल्ड बुमराह | 00 |
एलेक्स कैरी | बोल्ड बुमराह | 02 |
मार्नस लाबुशेन | LBW सिराज | 70 |
मिचेल स्टार्क | रनआउट | 5 |
पैट कमिंस | कैच रोहित, बोल्ड जडेजा | 41 |
नाथन लायन | बोल्ड बुमराह | 41 |
स्कॉट बोलैंड | नाबाद | 17* |
विकेट पतन: 1-20 (सैम कोंस्टास, 6.3 ओवर), 2-43 (उस्मान ख्वाजा, 18.5 ओवर), 3-80 (स्टीव स्मिथ, 32.3 ओवर), 4-85 (ट्रेविस हेड, 33.2 ओवर), 5-85 (मिशेल मार्श, 33.6 ओवर), 91-6 (एलेक्स कैरी, 35.6), 148-7 (मार्नस लाबुशेन, 56.1 ओवर), 156-8 (मिचेल स्टार्क, 58.1 ओवर), 173-9 (पैट कमिंस , 64.1 ओवर), 234-10 (नाथन लायन, 83.4 ओवर)
टेस्ट में ट्रेविस हेड Vs जसप्रीत बुमराह
16 पारी
220 गेंद
133 रन
छह आउट
औसत 22.16
सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदों के हिसाब से)
7725 वकार यूनुस
7848 डेल स्टेन
8153 कगिसो रबाडा
8484 जसप्रीत बुमराह
टीम इडिया की पहली पारी में नीतीश का धमाल
भारत की ओर से पहली पारी में ओपनिंंग करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन रोहित शर्मा दिन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैट कमिंंस की गेंद पर चलते बने. वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कमिंंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद कोहली और यशस्वी ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन फिर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि स्कॉट बोलैंड ने पिच पर जम चुके विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया. फिर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का विकेट 6 रनों के अंदर गिर गया. जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था.
तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28) अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए. फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंंगटन सुंदर ने आपस में 127 रनों की शानदार पार्टनरशिप की, लेकिन सुंदर (50) जड़ते ही आउट हो गए. फिर बुमराह डक पर आउट हो गए. बुमराह के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी ने अपना शतक जड़ा. तीसरे दिन स्टम्प तक भारत ने 9 विकेट पर 358 रन बनाए थे.
चौथे दिन भारतीय टीम की पारी सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. नाथन लायन ने नीतीश रेड्डी को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराकर भाारतीय टीम की पारी को समेटा. नीतीश ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 189 गेंदों पर 114 रन बनाए. नीतीश के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने एक-एक सफलता हासिल की.
भारत का स्कोरकार्ड (पहली पारी): 369/10
बल्लेबाज | विकेट | रन |
रोहित शर्मा | कैच बोलैंड, बोल्ड कमिंंस | 03 |
केएल राहुल | बोल्ड कमिंंस | 24 |
यशस्वी | रन आउट | 82 |
कोहली | कैच कैरी, बोल्ड बोलैंड | 36 |
आकाश दीप | कैच लायन, बोल्ड बोलैंड | 00 |
ऋषभ पंत | कैच लायन, बोल्ड बोलैंड | 28 |
रवींद्र जडेजा | LBW लायन | 17 |
सुंदर | कैच स्मिथ, बोल्ड लायन | 50 |
बुमराह | कैच ख्वाजा, बोल्ड कमिंंस | 00 |
नीतीश रेड्डी | कैच स्टार्क, बोल्ड लायन | 114 |
सिराज | नाबाद | 4* |
विकेट पतन: 1-8 (रोहित शर्मा, 2 ओवर), 2-51 (केएल राहुल, 15 ओवर), 153-3 (यशस्वी जायसवाल, 41), 154-4 (विराट कोहली, 42.1), 159-5 (आकाश दीप, 44.3), 191-6 (ऋषभ पंत, 55.4 ओवर), 221-7 (रवींद्र जडेजा, 64.5 ओवर), 348-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 112 ओवर), 350-9 (जसप्रीत बुमराह, 113.3), 369-10 (नीतीश कुमार रेड्डी, 119.3 ओवर)
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी की हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी की सबसे खास बात यह रही कि उनकी पहली पारी में टॉप ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया. स्टीव स्मिथ ने सीरीज का अपना दूसरा शतक (140) जड़ा. भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 विकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. आकाश दीप को 2, वॉशिंंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली. मोहम्मद सिराज विकेटहीन रहे.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया. फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फिरकी में फंसकर आउट हो गए.
हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरशिप की. इसी बीच बुमराह एक बार फिर भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम को फिर से तीसरा विकेट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉशिंंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फिरकी में फंसाकर निपटाया.
237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया. जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
फिर दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन स्टीव स्मिथ के नाम रहा. स्मिथ ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रहा. स्मिथ ने टेस्ट करियर का यह 34वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया. स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप हुई. कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी के हाथों लपके गए. आठवें विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क (15) जडेजा का शिकार बने. इसके तुरंत बाद स्टीव स्मिथ (150) भी दुर्भग्यशाली तरीके से क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया की पारी में सबसे अंत में आउट होने वाले बल्लेबाज नाथन लायन रहे.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
11: स्टीव स्मिथ (43 पारियां)
10: जो रूट (55 पारियां
8: गैरी सोबर्स (30 पारियां
8: विव रिचर्ड्स 41 पारियां
8: रिकी पोंटिंग (51 पारियां)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड (दूसरी पारी): 474/10
बल्लेबाज | विकेट | रन |
सैम कोंस्टास | LBW जडेजा | 60 |
उस्मान ख्वाजा | कैच राहुल, बोल्ड बुमराह | 57 |
मार्नस लाबुशेन | कैच कोहली, बोल्ड सुंदर | 72 |
ट्रेविस हेड | बोल्ड बुमराह | 00 |
मिचेल मार्श | कैच पंत, बोल्ड बुमराह | 04 |
एलेक्स कैरी | कैच पंत, बोल्ड आकाश दीप | 31 |
पैट कमिंस | कैच नीतीश, बोल्ड जडेजा | 49 |
मिचेल स्टार्क | बोल्ड जडेजा | 15 |
स्टीव स्मिथ | बोल्ड आकाश दीप | 140 |
नाथन लायन | LBW बुमराह | 13 |
स्कॉट बोलैंड | नाबाद | 6* |
विकेट पतन: 1-89 (सैम कोंस्टास, 19.2 ओवर), 2-154 (उस्मान ख्वाजा, 44.1 ओवर), 3-237 (मार्नस लाबुशेन, 65.1 ओवर), 4-240 (ट्रेविस हेड, 66.3 ओवर), 5-246 (मिचेल मार्श, 68.6 ओवर), 6-299 (एलेक्स कैरी, 82.1 ओवर), 7-411 (पैट कमिंस, 104.1 ओवर), 8-455 (मिचेल स्टार्क, 113.3 ओवर, 9-455 (स्टीव स्मिथ, 114.1 ओवर), 10-474 (नाथन लायन, 122.4 ओवर)
MCG टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
MCG टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
मेलबर्न में भारतीय टीम के नतीजे (सभी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
जनवरी 1948: 233 रनों से हार
फरवरी 1948: पारी और 177 रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1968: पारी और चार रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1978: 222 रनों से जीत
फरवरी 1981: 59 रनों से जीत
दिसंबर 1985: ड्रॉ
दिसंबर 1991: 8 विकेट से हार
दिसंबर 1999: 180 रनों से हार
दिसंबर 2003: 9 विकेट से हार
दिसंबर 2007: 337 रनों से हार
दिसंबर 2011: 122 रनों से हार
दिसंबर 2014: ड्रॉ
दिसंबर 2018: 137 रनों से जीत
दिसंबर 2020: 8 विकेट से जीत
दिसंबर 2024: 184 रनों से हार
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 117
जीत: 68
हार: 32
ड्रॉ: 17
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 15
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 9
ड्रॉ: 2
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी