भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चौथे टेस्ट मैच के दौरान गुरुवार को एक विवाद हो गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल का कैच छूट गया. स्मिथ ने शिकायत की कि गेंद हवा में उस तार से टकराई जिसके सहारे मैदान के ऊपर लगा स्पाइडरकैमरा मूव करता है और इसी वजह से उनका ध्यान गेंद से भटक गया. 4th Test, day 3: भारत का स्कोर 342/5
'हेराल्ड सन' में छपी खबर के मुताबिक, 53वें ओवर की पांचवीं गेद पर यह घटना हुई. उस वक्त भारत का स्कोर 113 रन पर दो विकेट था. राहुल उस वक्त 46 रन बनाकर खेल रहे थे. जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने अपने करियर का पहला शतक (110) ठोंका.
हालांकि चैनल नाइन और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए गए साझा बयान के मुताबिक, गेंद कैमरा या उसके किसी उपकरण से नहीं टकराई. हालांकि स्मिथ का ध्यान जरूर भटका क्योंकि गेंद कैमरे के करीब जरूर गई थी. कप्तान कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड
कमेंटेटर शेन वॉर्न और इयान हीली को भी यही लगा कि गेंद नहीं टकराई थी. वॉर्न ने कहा, 'रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि इसने (कैमरा इक्विपमेंट ने) स्मिथ का ध्यान जरूर भटकाया हो. मुझे नहीं लगता कि यह तार से टकराई. मुझे लगता है कि स्मिथ का ही ध्यान भटक गया.'
इसके दो घंटे बाद चैनल नाइन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साझा बयान जारी कर घटना की जानकारी दी. इसके मुताबिक, गेंद कैमरा या उसके वायर से नहीं टकराई थी. बयान के मुताबिक, 'गेंद और वायर स्टीव स्मिथ की आंखों की सीध में एक साथ थे. इसलिए स्मिथ का ध्यान भटका.'