scorecardresearch
 

Yashasvi Jaiswal Wicket: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद... बांग्लादेशी अंपायर से हुई चूक! सुनील गावस्कर भड़के

यशस्वी जायसवाल जिस तरह से आउट हुए, वो थोड़ा अनलकी था. यशस्वी को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. लेकिन तीसरे अंपायर शारफुद्दौला ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के डीआरएस लेने के बाद फैसले को पलट दिया.

Advertisement
X
yashasvi Jaiswal Wicket Controversy
yashasvi Jaiswal Wicket Controversy

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया है. इस मुकाबले के आखिरी दिन (30 दिसंबर) भारतीय टीम को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था. टारगेट का पीछा करते हुए भारत के बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज नाकाम रहे, लेकिन यशस्वी बड़ी पारी खेलने में सफल रहे.

Advertisement

यशस्वी के आउट होन पर विवाद

यशस्वी ने 208 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. यशस्वी को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि यशस्वी जिस तरह से आउट हुए, वो थोड़ा अनलकी था. यशस्वी को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. लेकिन तीसरे अंपायर शारफुद्दौला (बांग्लादेश) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के डीआरएस लेने के बाद फैसले को पलट दिया.

रीप्ले में स्निको मीटर पर कोई स्पाइक नहीं दिखा, लेकिन डिफ्लेक्शन के आधार पर बांग्लादेशी अंपायर शारफुद्दौला ने फैसला पलट दिया. अब सवाल ये है कि जब तीसरे अंपायर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे, तो ऑनफील्ड अंपायर के साथ जाना चाहिए था. तीसरे अंपायर के फैसले से सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे. गावस्कर ने कहा यदि टेक्नोलॉजी का इस्मेताल करना है तो इस तरह के फैसले क्यों दिए जाते हैं.

Advertisement

बीसीसीआई के उपाध्याक्ष राजीव शुक्ला इस फैसले से नाराज दिखे. राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया, 'यशस्वी जयसवाल स्पष्ट रूप से आउट नहीं थे. थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या संकेत दे रही थी. फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के समय थर्ड अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए.'

rajeeb shukla

पूरा बवाल भारतीय पारी के 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. पैट कमिंस ने वो गेंद लेग स्टम्प के आसपास फेंकी. जायसवाल इसके झांसे में आ गए और उन्होंने गेंद को पुल करने की कोशिश की. मगर गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई, जिन्होंने आगे की ओर डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा. कमिंस आश्वस्त थे कि जायसवाल आउट हुए, ऐसे में उन्होंने डीआरएस लिया. वही यशस्वी को पूरा यकीन था कि वो नॉटआउट हैं. तीसरे अंपायर के फैसले के बाद वो मैदान अंपायर से बहस भी करते दिखे.

MCG टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Live TV

Advertisement
Advertisement