भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है. भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है और उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर (BGT) को रिटेन करने पर होगी.
रोहित-कोहली पर क्लार्क ने कही ये बात
सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी 'खराब' बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा इस मुकाबले से बाहर रहने का फैसला ले सकते हैं. हेड कोच गौतम गंभीर से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे? गंभीर ने इस पर कहा था, 'कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की पूरे मामले में एंट्री हो गई है. क्लार्क ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास लेने का अधिकार हासिल किया है. रोहित ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन पर धीरे-धीरे दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेली है.
टीम के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी सीरीज में लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों पर आउट होने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. क्लार्क ने पांचवें टेस्ट से पहले 'ईएसपीएन' से कहा, 'आपने देखा होगा कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, कुछ के लिए कप्तानी मददगार होती है, जबकि अन्य के लिए नहीं. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह सिडनी में खेलेंगे. मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें टीम से बाहर करेंगे. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने यह अधिकार हासिल किया है और वह कप्तान हैं. जब आप कप्तान होते हैं तो आपको थोड़ी अधिक छूट भी मिलती है.'
क्लार्क ने कहा, 'हालांकि उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं. लेकिन वे रोहित को अपनी शर्तों पर आगे बढ़ने की अनुमति देंगे. मुझे नहीं पता कि सिडनी उनका आखिरी टेस्ट होगा या नहीं. मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे हैं या टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारत के पास क्या योजना है. मुझे नहीं पता कि रोहित कप्तानी के लिहाज से कैसा महसूस करते हैं. अभी वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से सिडनी में खेलेंगे.'
मुझे उम्मीद है कि रोहित रन बनाएंगे: फिंच
ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए चिंताजनक बात यह है कि पर्थ में पहले टेस्ट में बुमराह की कप्तानी में वे कितना अच्छा खेले. रोहित के वापस आने के बाद से उनकी टीम अस्थिर सी दिख रही है. लेकिन वह अब भी एक महान खिलाड़ी हैं, उन्हें देखना शानदार लगता है और मुझे उम्मीद है कि वह कुछ रन बनाएंगे.’
वहीं माइकल क्लार्क को यह भी लगता है कि एमसीजी में आठवें नंबर पर शतक लगाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने 'बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट' में कहा, "आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले वाला यह युवा रेड्डी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि उसे छठे नहीं तो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है. वह 21 साल का खिलाड़ी है, अविश्वसनीय, पूरी सीरीज में उसे कमतर आंका गया है."
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.