scorecardresearch
 

रोहित शर्मा क्यों नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट? पत्नी रीत‍िका के इस पोस्ट में छुपा है ये राज, हो गया खुलासा

Why Rohit Sharma Doubtful For 1st Test Vs Australia: भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT Trophy 2024) के पहले टेस्ट में संभवत: नहीं खेलेंगे. आख‍िर इसकी वजह क्या है? कई मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि रोहित शर्मा पिता बनने वाले हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में क्यों नहीं खेलेंगे, इसे लेकर तमाम दावे क‍िए जा रहे हैं.
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में क्यों नहीं खेलेंगे, इसे लेकर तमाम दावे क‍िए जा रहे हैं.

BGT Perth Test: Rohit Sharma's possible absence: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रख चुकी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती सामने है. वाका में टीम के ख‍िलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज बेहद अहम है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो पाए हैं, जबकि दौरे का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. बताया जा रहा है कि वह शुरुआती टेस्ट से बाहर रहेंगे.

Advertisement

ऐसे में बड़ा सवाल है कि 37 साल के रोहित पर्थ टेस्ट में क्यों नहीं खेलेंगे..? ऐसी अटकलें हैं कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह शुरुआती कुछ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. रोहित के बाहर रहने की फिलहाल कहीं कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने भी स्थिति स्पष्ट नहीं की थी. लेकिन रोहित की पत्नी रीतिका सजदेह की एक इमोजी से बहुत हद तक स्पष्ट हो चुका है कि आखिर मामला क्या है.  
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

वहीं, रोहित के ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होने पर सुनील गावस्कर की कड़ी प्रत‍िक्रिया आई थी. गावस्कर ने कहा था, 'हम पढ़ रहे हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा है तो अभी भारतीय चयन समिति को यह कहना चाहिए कि अगर आपको आराम करना है, तो आराम करें. अगर व्यक्तिगत कारण हैं तो उन पर विचार करें. लेकिन अगर आप दो तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे पर सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर जाना चाहिए. हम उप-कप्तान को इस दौरे का कप्तान बना देंगे.'

Advertisement

गावस्कर के इसी बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरॉन फिंच ने कुछ अलग राय रख दी. फ‍िंच ने कहा था, 'मैं सनी (सुनील गावस्कर) से पूरी तरह असहमत हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. यदि आपको घर पर रहना पड़ता है, क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है... तो यह बहुत ही खूबसूरत क्षण होता है... और आप उस संबंध में जितना समय चाहते हैं, उतना समय लेते हैं.'

इसके बाद रीतिका सजदेह ने एरॉन फिंच के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को टैग किया और 'सैल्यूट' इमोजी पोस्ट किया.
rohit

रीत‍िका के इस पोस्ट के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है कि रोहित शर्मा के घर खुशियां आने वाली हैं... फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं. 

... जब रोहित 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट छोड़ मुंबई लौट गए थे 
2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. रोहित ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी (2019) से खेला जाना था. सीरीज के तीन मुकाबलों में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी.

दरअसल, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौट गए, क्योंकि  उनकी पत्नी रीतिका सजदेह ने बच्ची (समायरा) को जन्म दिया था. हुआ यूं कि जैसे ही भारतीय टीम ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट जीता, रोहित शर्मा को अपने पिता बनने की खबर मिली, वह दौरा छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

 

Live TV

Advertisement
Advertisement