India vs Australia 3rd Test Day 3 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है. मुकाबले में तीसरे दिन (16 दिसंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 51 रन बना लिए. केएल राहुल 33 रन और रोहित शर्मा शून्य पर नॉटआउट हैं.
क्या गाबा टेस्ट बचा सकेगी रोहित ब्रिगेड
मुकाबले का तीसरा दिन बारिश के नाम रहा. बारिश के चलते मुकाबला कई बार बाधित हुआ. हालांकि बारिश के बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पराक्रम देखने को मिला और उसने भारत को चार तगड़े झटके लगे. अब दो दिन का खेल बाकी है और भारतीय टीम बैकफुट पर दिख रही है. भारत का यहां से मैच तो दूर... फॉलोऑन बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.
The play has been called off due to bad light and it will be Stumps on Day 3 in Brisbane.#TeamIndia 51/4 in the 1st innings
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/bGpw7giCSS— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
बता दें कि भारतीय टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 195 रनों की जरूरत है. भारत के पास अब इस मैच में 16 विकेट (पहली पारी के 6 और दूसरी पारी के 10) बचे हैं. अब इस मुकाबले में 196 ओवर्स फेंके जाने हैं. वैसे गाबा में अगले दो दिन भी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है, ऐसे में मैच के ड्रॉ होने की संभावना दिख रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था.
भारत की पहली पारी की अब तक की हाइलाट्स
भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरी ही गेंद पर उसने यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. यशस्वी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. फिर स्टार्क ने अपने अगले ओवर में शुभमन गिल (1 रन) को भी आउट कर दिया. गिल का कैच भी मार्श ने लपका. विराट कोहली से अच्छे खेल की आस थी, लेकिन वह जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए. कोहली ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए. फिर ऋषभ पंत (9) ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. पंत पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे. पंत के आउट होने के बाद बारिश आ गई, जिसके चलते ज्यादा खेल नहीं हो पाया.
विकेट पतन: 1-4 (यशस्वी जायसवाल, 0.2 ओवर), 2-6 (शुभमन गिल, 2.1 ओवर), 3-22 (विराट कोहली, 7.2 ओवर), 4-44 (ऋषभ पंत, 13.5 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: स्मिथ-हेड के शतक, बुमराह का 'सिक्सर'
मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. हालांकि मुकाबले के पहले दिन बारिश का कहर देखने को मिला और सिर्फ 13.2 ओवर्स फेंके गए. ऐसे में दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ था. दूसरे दिन के खेल में जल्द ही भारत को शुरुआती सफलता मिल गई, जब उस्मान ख्वाजा (21 रन) ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया. फिर बुमराह ने दूसरे ओपनर नाथन मैकस्वीनी (9 रन) को भी चलता कर दिया. मैकस्वीनी का कैच दूसरी स्लिप पर विराट कोहली ने लपका.
इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसे नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा. नीतीश ने मार्नस लाबुशेन (12 रन) को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 75 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 241 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक जड़े. हेड ने टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा. वहीं स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का ये 33वां और भारत के खिलाफ 10वां टेस्ट शतक लगाया.
इस बड़ी पार्टनरशिप का अंत जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह ने नई गेंद से पहले स्टीव स्मिथ को चलता किया, जो रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. फिर बुमराह ने एक ही ओवर में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट करके 'पंजा' खोला. मार्श 5 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. जबकि ट्रेविस हेड का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका. हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन बनाए. इस दौरान हेड ने 18 चौके जड़े.
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बीच सातवें विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मोहम्मद सिराज इस पार्टनरशिप को तोड़ने में सफल रहे. सिराज ने कमिंस (20 रन) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया. यहां से कैरी और मिचेल स्टार्क ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
Akash Deep takes the final wicket as Australia are all out for 445 runs.
Six wickets for @Jaspritbumrah93, two for Siraj and one wicket for Nitish Kumar Reddy.
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa…… #AUSvIND pic.twitter.com/RVPGIJetVA
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. हालांकि उसे आठवां झटका जल्द ही लग गया. मिचेल स्टार्क (18 रन) को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया. फिर नाथन लायन (2 रन) को सिराज ने बोल्ड आउट किया. जबकि एलेक्स कैरी को आकाश दीप ने चलता किया. कैरी ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए.
विकेट पतन: 1-31 (उस्मान ख्वाजा, 16.1 ओवर), 2-38 (नाथन मैकस्वीनी, 18.3 ओवर), 3-75 (मार्नस लाबुशेन, 33.2 ओवर), 4-316 (स्टीव स्मिथ, 82.6 ओवर), 5-326 (मिचेल मार्श , 86.2 ओवर), 6-327 (ट्रेविस हेड, 86.5 ओवर), 7-385 (पैट कमिंस, 97.5 ओवर), 8-423 (मिचेल स्टार्क, 105.6 ओवर), 9-445 ( नाथन लायन, 116.3 ओवर), 10-445 (एलेक्स कैरी, 117.1 ओवर)
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज आकाश दीप की एंट्री हुई थी. आकाश ने हर्षित राणा की जगह ली थी, जो एडिलेड टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस मुकाबले से बाहर रहे. उनके स्थान पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चांस मिला. उधर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापस लौटे. हेजलवुड ने स्कॉट बोलैंड को रिप्लेस किया, जिन्होंने एडिलेड टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी.
क्या भारतीय टीम लगा पाएगी 'स्पेशल हैट्रिक'?
देखा जाए भारतीय क्रिकेट टीम साल 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया.
उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे. देखा जाए तो टीम इंडिया ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को उसी के घर में हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है.
बता दें कि मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की. इस तरह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
टीम इंडिया की ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी