India vs Australia 3rd Test Day 5 Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया. ब्रिस्बेन के गाबा में आज (18 दिसंबर) मैच का आखिरी और पांचवां दिन था. मैच पहले खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण रोका गया. इसके बाद इस मुकाबले को दोनों कप्तानों की रजामंदी से ड्रॉ करने का फैसला किया गया. जब मैच रुका तो यशस्वी जायसवाल (4) और केएल राहुल (4) क्रीज पर थे. वहीं भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 8/0 का स्कोर बना लिया था. ट्रेविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया, उन्होंने पहली पारी में शानदार 151 रन जड़े थे. 5 मौचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग-डे टेस्ट) से मेलबर्न में खेला जाएगा.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोषित की. इस तरह भारत के सामने 275 रनों का टारगेट मिला, जो उसे 54 ओवर्स (मिनिमम) में कंपलीट करना था.भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे.BGT सीरीज के पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की, वहीं एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था.
Australia and India will head to the MCG 1-1, with the Gabba Test ending in a draw: https://t.co/VLfnRvwOHH#AUSvIND pic.twitter.com/F5LTNnuh2s
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2024
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 89 पर घोषित
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित की. तब तक उसके 7 विकेट गिर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दूसरी पारी में भी बेहद खराब रही. पांचवें दिन जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही जल्दी उस्मान ख्वाजा को 8 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके कुछ देर बाद ही बुमराह का जादू एक बार फिर चला और उन्होंने मार्नस लाबुशेन (1) को भी विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. फिर आकाश दीप ने अपने पहले ही ओवर में नाथन मैकस्वीनी (4) को पंत के हाथों लपकवाया. कुछ देर बाद ही आकाश ने मिचेल मार्श (2) को भी पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/4 हो गया.
इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे जताए, लेकिन वह ठीक अगली ही गेंद पर फ्लिक करने के चक्कर में पंत के हाथों कैच आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/5 हो गया.
ट्रेविस हेड रंग में लग रहे थे, लेकिन वह भी अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. हेड के बाद आए कप्तान पैट कमिंस ने 10 गेंदों पर 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. दूसरी पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3, वहीं मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 विकेट झटके.
विकेट पतन: 1-11 (उस्मान ख्वाजा, 2.4 ओवर), 2-16 (मार्नस लाबुशेन, 6.1 ओवर), 3-16 (नाथन मैकस्वीनी, 7.3 ओवर), 4-28 (मिचेल मार्श, 9.5 ओवर), 5-33 (स्टीव स्मिथ, 10.6 ओवर), 6-60 (ट्रेविस हेड, 14.4 ओवर), 7-85 (पैट कमिंस, 17.1 ओवर)
भारत की पहली पारी: आकाश-बुमराह ने बचाया फॉलोऑन
भारतीय टीम पहली पारी में महज 260 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रनों की बढ़त मिली है. इस मुकाबले में भी भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए. भारत की ओर से केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ही बल्ले से हिट रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं मिचेल स्टार्क को 3, जोश हेजलवुड, नाथन लायन और ट्रेविस हेड को 1-1 सफलता मिली.
Akash Deep makes sure India avoid the follow-on and then smashes Pat Cummins into the second level!#AUSvIND pic.twitter.com/HIu86M7BNW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
यशस्वी जायसवाल (4 रन), शुभमन गिल (1 रन), विराट कोहली ( 3) बेहद सस्ते में आउट हुए. वहीं ऋषभ पंत (9 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके. बारिश से बाधित इस मैच में चौथे दिन रोहित शर्मा (10 ) से अच्छे खेल की उम्मीद थी लेकिन वो सस्ते में निपट गए. रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर भारत को संभाला. राहुल ने आउट होने से पहले 8 चौके की मदद से 139 गेंदों पर 84 रन बनाए.
इसके बाद नीतीश रेड्डी (16) और रवींद्र जडेजा (77) आउट भारतीय टीम के लिए संघर्ष किया. मोहम्मद सिराज (1) सस्ते में निपट गए. वैसे भारतीय टीम को आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (10) को धन्यवाद कहना चाहिए. दोनों ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े ओर 246 रनों का फॉलोऑन का आंकड़ा पार करवाया. वैसे आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज आकाश दीप रहे, जिन्हें ट्रेविस हेड ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों स्टम्प आउट करवाया.
विकेट पतन: 1-4 (यशस्वी जायसवाल, 0.2 ओवर), 2-6 (शुभमन गिल, 2.1 ओवर), 3-22 (विराट कोहली, 7.2 ओवर), 4-44 (ऋषभ पंत, 13.5 ओवर), 5-74 (रोहित शर्मा, 23.5 ओवर), 6-141 (केएल राहुल, 42.3 ओवर) , 7-194 (नीतीश कुमार रेड्डी, 59.5 ओवर), 8-201 (मोहम्मद सिराज, 62.6 ओवर), 9-213 (रवींद्र जडेजा, 65.6 ओवर),10-260 (आकाश दीप, 78.5 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: हेड-स्मिथ ने जड़े शतक
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 152 रन बनाए. इस दौरान हेड ने 18 चौके जड़े. जबकि स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों पर 70 रनों का योगदान दिया. कैरी ने 8 चौके और दो छक्के जड़े. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलता हासिल हुई. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट चटकाया.
देखा जाए भारतीय क्रिकेट टीम साल 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया.
उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे. देखा जाए तो टीम इंडिया ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को उसी के घर में हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है.
बता दें कि मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की. इस तरह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.
टीम इंडिया की ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी