scorecardresearch
 

हार पर बोले धोनी, 'बल्लेबाजों की नाकामी पड़ी महंगी'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शनिवार को मिली चार विकेट की हार का ठीकरा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि चौथे दिन का पहला सत्र बेहद खराब रहा, जो टीम की हार का कारण बना.

Advertisement
X
M S Dhoni
M S Dhoni

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शनिवार को मिली चार विकेट की हार का ठीकरा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि चौथे दिन का पहला सत्र बेहद खराब रहा, जो टीम की हार का कारण बना.

Advertisement

तीसरे दिन 71 रन पर एक विकेट खोकर स्थिर नजर आ रही भारतीय टीम शनिवार को पहले सत्र में 224 रन के स्कोर पर आउट हो गई. इस खराब प्रदर्शन ने आस्ट्रेलिया के लिए जीत की जमीन तैयार की और मेजबान टीम सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही. धोनी ने यह भी माना कि खराब बल्लेबाजी के कारण एक बार फिर भारत विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच जीतने से दूर रह गया.

धोनी ने कहा, 'पहला सत्र काफी महत्वपूर्ण था और हम परिस्थिति को ठीक से संभाल नहीं सके. हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी ताकि मैच को हम पांचवें दिन में ले जा सकें. उसके बाद हम हालात का बेहतर इस्तेमाल अपने पक्ष में कर सकते थे.'

अभ्यास सत्र में शिखर धवन के चोटिल होने और फिर विराट कोहली के चेतेश्वर पुजारा के साथ मैदान में उतरने से पैदा हुई अफरा-तफरी की स्थिति पर धोनी ने कहा, 'हम सुबह अभ्यास के लिए पिच पर गए थे. वहीं, धवन को चोट लगी. मुझे भी चोट लगी और विकेट की अनियमित उछाल को देखते हुए हम जल्द ही वापस आ गए.'

Advertisement

बकौल धौनी, 'लौटने के बाद हमें मालूम हुआ कि धवन बल्लेबाजी के लिए 100 फीसदी फिट नहीं है. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को तैयार होने के लिए हम पांच-दस मिनट ही दे सके.' धोनी ने पहली पारी में 88 रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की भी तारीफ की. धोनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि पहली पारी में मिशेल जॉनसन ने बेहद उम्दा बल्लेबाजी की.'

धोनी के मुताबिक, जॉनसन अपनी पारी के दौरान थोड़े भाग्यशाली भी रहे क्योंकि उस समय फील्डरों के पक्ष में कुछ भी नहीं जा रहा था और जॉनसन लगातार रन बनाते चले गए. अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर धोनी ने कहा कि वह इससे संतुष्ट हैं. खासकर गेंदबाजों की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, 'हममें थोड़ी कमी रह गई लेकिन जिस तरह गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया उससे मैं बेहद खुश हूं.'

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement