Sunil Gavaskar on Rohit Sharma, IND vs AUS Sydney Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कल (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SSG) में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम में उथल-पुथल मचने लगी है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. मगर अब इस मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का बड़ा बयान आया है.
गावस्कर ने आजतक से कहा है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे. उन्हें खेलना ही चाहिए. उन्होंने किस वजह से यह फैसला लिया है और वो क्या चाहते हैं इसको लेकर मैं कोच गौतम गंभीर, मैनेजमेंट और उपकप्तान से बात करूंगा.
रोहित शर्मा नहीं खेले तो होगी उथल-पुथल... प्लेइंग-11 में जगह लेने ये 3 खिलाड़ी दावेदार
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेली जा रही इस सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
'रोहित की कप्तानी की जरूरत है टीम को'
इसी मामले में गावस्कर से सवाल पूछा गया कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे, उन्होंने कोच और मैनेजमेंट को इस बारे में बता दिया है. आप इस खबर को कैसे लेते हैं? इसके जवाब में गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित खेलेंगे, क्योंकि उनकी कप्तानी की जरूरत है टीम को.'
बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने बहुत बढ़िया काम किया है कप्तान के तौर पर पर्थ में, जिस टेस्ट में इंडिया ने जीत हासिल की थी. और कठिन परिस्थिति में जीत हासिल की थी, जब टीम इंडिया को 150 रन पर ऑलआउट किया. फिर ऑस्ट्रेलिया को 104 पर ऑलआउट करके बाद में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 500 के करीब रन बनाए थे. फिर 295 रन से जीत भी हासिल की थी. तो बुमराह की कप्तानी पर्थ में बेहतरीन रही थी.'
गौतम गंभीर पर गिरेगी गाज! जा सकती है कुर्सी, नहीं थे BCCI की पहली पसंद
'उपकप्तान-कोच के साथ बैठकर बात करूंगा'
गावस्कर ने कहा, 'पर यह काफी निर्णायक मैच (सिडनी) है, ये भारतीय क्रिकेट के हिसाब से बेहद अहम है. क्योंकि इस टेस्ट में जीत हासिल करते हैं तो एक छोटा सा चांस है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आने का. इसी वजह से मुझे लगता है कि रोहित शर्मा कल मैच में खेलेंगे.'
क्या रातों-रात यह हृदय (फैसला) परिवर्तन हो जाएगा? इसके जवाब में गावस्कर ने कहा, 'देखिए, जो सीनियर प्लेयर हैं, उपकप्तान और कोच हैं उनके साथ बैठकर बात करूंगा, उनसे पूछ लूंगा कि वो क्या चाहते हैं. और वहां से उन्होंने कहा कि आपका अनुभव और काबिलियत चाहिए, आपकी लीडरशिप चाहिए तो फिर आपको (रोहित) खेलना होगा. फिर पर्सनल फॉर्म का मतलब नहीं होता है. बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि आपका ओवरऑल योगदान देखा जाता है.'
गंभीर ने दिए थे रोहित को 'बाहर' करने के संकेत
मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस के दौरान गंभीर को बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. इस दौरान रोहित ने नेट पर कुछ समय के लिए उपस्थिति दर्ज कराई और साइड-आर्म गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी की. लेकिन वह प्रैक्टिस के लिए आने वाले आखिरी लोगों में से एक थे. इस दौरान वो नियमित स्लिप प्रैक्टिस के दौरान भी अनुपस्थित थे.
इससे पहले आज (2 जनवरी 2025 ) को जब गंभीर से रोहित की प्लेइंग 11 में जगह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था. गंभीर ने कहा था रोहित के साथ सब कुछ ठीक है. हम विकेट को देखेंगे और कल (3 जनवरी) को प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे.