भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोमवार को भरोसा जताया कि अपनी लय और पलटवार करने की मानसिकता के साथ वह बुधवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक ही नहीं, दोहरा शतक भी लगा सकते हैं. रहाणे ने अब तक दो टेस्ट में दो अर्धशतकों की मदद से 164 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले साल कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से तीन अंक में पहुंचने में नाकाम रहे हैं. 30 साल के रहाणे ने कहा- मुझे यकीन है इस मैच में ऐसा होगा, मैं जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहा हूं, एडीलेड से पर्थ तक, मेरी पलटवार करने की मानसिकता थी और मैं जिस लय से बल्लेबाजी कर रहा था, शायद शतक या दोहरा शतक भी बन सकता है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण यह है कि इस बारे में नहीं सोचूं. मैं उस तरह बल्लेबाजी जारी रखनी होगी जैसे मैं अभी कर रहा हूं. मैं स्थिति को थोड़ा बेहतर समझ सकता हूं और अगर मैं इस तरह बल्लेबाजी कर पाया तो यह टीम के लिए बेहतर होगा. निजी उपलब्धियां बाद में भी हासिल की जा सकती हैं.’ रहाणे ने कहा कि अगर विदेशों में लगातार जीत दर्ज करनी है, तो बल्लेबाजी इकाई को गेंदबाजों का अधिक सहयोग करने की जरूरत है.
India vs Australia: Boxing Day पर जीत नहीं सका है भारत
भारत को दक्षिण अफ्रीका में 1-2 जबकि इंग्लैंड में इस साल 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसका मुख्य कारण बल्लेबाजी क्रम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही. चार मैचों की मौजूदा सीरीज फिलहाल1-1 से बराबर चल रही है. भारतीय टीम पर्थ में दूसरी पारी में 140 रनों पर ही आउट हो गई थी और उसे 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
रहाणे ने कहा, ‘एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें गेंदबाजों का समर्थन करना होगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय गेंदबाज लगातार विरोधी टीम को दो बार आउट कर रहे हैं. अगर हम बल्लेबाज अच्छा खेलें और अपनी गेंदबाजी इकाई का समर्थन करें तो नतीजे अलग होंगे.’ रहाणे ने कहा कि अतीत से सबक लेना महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है कि अगले दो टेस्ट मैचों में प्रत्येक सत्र के हिसाब से आगे बढ़ा जाए.
What it's like to witness @imVkohli & co. train at the MCG
Boxing Day Test round the corner & fans came over to the G to watch their favourite superstars train. We got our FAN Cam ON to watch #TeamIndia train ahead of the 3rd Test - by @28anand
▶️https://t.co/xvdIzYyzFH pic.twitter.com/WicAkR9m9N
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
उन्होंने कहा, ‘मैं लय में विश्वास रखता हूं विशेषकर क्रिकेट खेलते हुए. पर्थ टेस्ट में दबदबा बनाने के हमारे पास मौके थे और अगर हम ऐसा करते तो नतीजा अलग होता.’ रहाणे ने कहा, ‘टस्ट क्रिकेट में आपको छोटे मौकों को भी भुनाना होता है. अब से आगे यह हमारे लिए दो मैचों की सीरीज है. दूसरे टेस्ट के बाद हमें अच्छा ब्रेक मिला जो जरूरी था. हम तरोताजा शुरुआत करेंगे.’
रहाणे ने सीरीज में अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने एडिलेड में दूसरी पारी में 70, जबकि पर्थ में पहली पारी में 50 रन बनाए. दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच लगातार तीखी बहस देखने को मिली.रहाणे ने कहा कि मौजूदा सीरीज में छींटाकशी मजेदार रही है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह से होना महत्वपूर्ण है (छींटाकशी के साथ सीमा पार नहीं करना), क्योंकि इससे टेस्ट क्रिकेट में जान डालने में मदद मिलती है.’
इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘मैदान पर जो हुआ वह काफी अच्छा और प्रतिस्पर्धी थी और उम्मीद करता हूं कि सभी ने इसका लुत्फ उठाया होगा. हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम एकाग्रता बनाए रखें. आप छींटाकशी कर सकते हो, लेकिन साथ ही आपको एकाग्र और प्रतिस्पर्धी रहना होगा.’