scorecardresearch
 

Usman Khawaja misses flight: भारत रवाना नहीं हो पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, जानिए क्या हुआ उनके साथ?

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वीजा विलंब के कारण बुधवार को अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में चार दिवसीय ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी और फिर 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी.

Advertisement
X
Usman Khawaja (Getty)
Usman Khawaja (Getty)

Usman Khawaja misses flight: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वीजा विलंब के कारण बुधवार को अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ख्वाजा के बिना ही भारत के खिलाफ चार टेस्ट की बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए रवाना हो गई. ख्वाजा के अब गुरुवार को भारत रवाना होने की उम्मीद है.

Advertisement

ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं,’

पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. यह 36 साल के बल्लेबाज 2016 में आईपीएल में हिस्सा ले चुका है.

ख्वाजा को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. इस पुरस्कार का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में 4 दिवसीय ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी और फिर 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी. बाकी तीन टेस्ट का आयोजन दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा. दोनों टीम इस साीरीज से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह जगह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी.

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज

•    पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
•    दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली 
•    तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
•    चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद  

टी20 में रन बरसाने वाले सूर्यकुमार वनडे में नाकाम, लेकिन क्यों?

Advertisement
Advertisement