scorecardresearch
 

IND vs AUS T20: रोहित शर्मा की रणनीति में दिनेश कार्तिक हुए फिट! टी20 वर्ल्ड कप से पहले कर दिया ये ऐलान

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड से पहले लगभग अपने सारे प्रयोग कर चुकी है. उसने घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी. अब साउथ अफ्रीकी टीम से मुकाबला बाकी है. इससे पहले रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वह दिनेश कार्तिक को अधिक मौका देना चाहते हैं.

Advertisement
X
Dinesh Karthik (Getty)
Dinesh Karthik (Getty)

IND vs AUS T20: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी रणनीति को कड़ाई से लागू करने में जुट गए हैं. वह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं. भारत प्लेइंग इलेवन में कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुन रहा है. एशिया कप में पंत को चुना गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया.

Advertisement

'... लेकिन दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत'

ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में हराने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘ मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं. एशिया कप में दोनों के सारे मैच खेलने की पूरी संभावना थी.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है. उन्हें इस सीरीज में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.’

कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 8 गेंदें खेली, जबकि पंत ने एक मैच खेला, लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. रोहित ने कहा, ‘पंत को भी समय की जरूरत है, लेकिन इस सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाए रखना जरूरी थी,’

भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी और रोहित ने कहा कि कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में साथ में शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालात पर रहेगी नजर

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होगा. हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा. हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं. अगर हालात के अनुसार बाएं हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिए होगा तो उसे उतारेंगे. इन सभी के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्क रहना होगा.’

रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से रौंदा

Advertisement
Advertisement