scorecardresearch
 

Team India Records at Sydney: भारत का न्यू ईयर 'टेस्ट'... सिडनी में डराने वाले आंकड़े, क्या टूटेगा 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद डरावना है. इस बार रोहित ब्रिगेड सिडनी में जीत दर्ज करती है, तो 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड टूट जाएगा. आइए जानते हैं क्या है मामला...

Advertisement
X
यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@AFP)
यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@AFP)

Team India Records at Sydney: नए साल के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने नए मिशन की तैयारी में जुट गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को 2025 में अपना आगाज सिडनी टेस्ट से करना है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से खेला जाएगा.

Advertisement

दरअसल, भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मेजबान टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है. अब आखिरी और निर्णायक टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SSG) में खेला जाएगा.

सिडनी में कब जीता भारत ने एकमात्र टेस्ट?

मगर इससे पहले जान लीजिए कि इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद डरावना है. उसने इस मैदान पर अब तक एक ही टेस्ट मैच जीता है, वो भी 47 साल पहले. यानी इस बार रोहित ब्रिगेड सिडनी में जीत दर्ज करती है, तो 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड टूट जाएगा.

भारतीय टीम ने सिडनी के मैदान पर अब तक कुल 13 टेस्ट खेले हैं. इसमें से 1 ही जीता है, जबकि 5 हारे हैं. यानी 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. टीम इंडिया ने सिडनी में एकमात्र टेस्ट मैच जनवरी 1978 में जीता था. तब बिसन सिंह बेदी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारुओं को पारी और 2 रन से हराया था. यह वो दौर था, जब 6 दिन का टेस्ट होता था और बीच में एक रेस्ट-डे हुआ करता था.

Advertisement

भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड

कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7

सिडनी में 11 मुकाबले बतौर न्यू ईयर टेस्ट ही खेले

बता दें कि भारतीय टीम ने सिडनी के इस मैदान पर अपने 13 में से 11 मुकाबले बतौर न्यू ईयर टेस्ट ही खेले हैं. एक टेस्ट 26 जनवरी और दूसरा 12 दिसंबर से खेला था. भारतीय टीम ने सिडनी में अपना पहला टेस्ट 12 दिसंबर 1947 को ही खेला था. दूसरा 26 जनवरी 1968 को. इसके बाद सभी मुकाबले यहां न्यू ईयर टेस्ट ही खेले हैं.

Captain Bishan Bedi kisses a stump after the win against Australia at Sydney in 1978 Getty Images
सिडनी टेस्ट जीतने के बाद स्टम्प को किस करते पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी.

मौजूदा सीरीज में एक ही टेस्ट जीत सका भारत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम ने अब तक एक ही टेस्ट जीता है. यह जीत सीरीज के पहले यानी पर्थ टेस्ट में मिली थी. इसके बाद अगले 3 में से 2 मुकाबले गंवाए हैं. अब यदि सिडनी टेस्ट भी हारते हैं, तो सीरीज हारने के साथ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर हो जाएंगे.

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H

कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Live TV

Advertisement
Advertisement