scorecardresearch
 

Team India Revenge With Australia: लंदन-अहमदाबाद का बदला दुबई में पूरा... रोहित ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को 15 महीने बाद किया चित

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा.
स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा.

Team India Revenge With Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 महीने बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम से बदला ले ही लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में कंगारू टीम को चारों खाने चित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लंदन और अहमदाबाद में मिली बड़ी हार का बड़ा बदला लिया है.

Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 21 महीनों में भारतीय टीम से 2 ICC खिताब छीने हैं. इस दौरान उसने दो बार आईसीसी फाइनल में भारतीय टीम को हराया है. पहले जून 2023 में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला गया था.

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: 'रन रेट 6 के ऊपर जाता तो...', सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद विराट कोहली का बयान

पहले लंदन, फिर अहमदाबाद में छीना खिताब

यह WTC फाइनल लंदन में हुआ था, जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की थी. तब भी भारतीय टीम की कमान रोहित के ही हाथों में थी. इसके 6 महीने बाद 19 नवंबर 2023 को दोनों टीमों के बीच एक और ICC का फाइनल हुआ.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हुई थी. इस मैच में लग रहा था कि रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया बदला ले लेगी. मगर पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम अलग ही मूड में थी. उसने एक बार फिर भारतीय टीम को शिकस्त दी और दूसरा ICC खिताब छीन लिया. यह वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद में हुआ था.

Advertisement

भारत ने 15 महीने बाद दुबई में लिया बदला

अब 15 महीने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर ICC टूर्नामेंट के किसी नॉकआउट मुकाबले में आमना-सामना हुआ. दोनों टीमों के बीच मंगलवार (4 मार्च) को ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया.

यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेल‍िया ने 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली. साथ ही लंदन और अहमदाबाद में मिली दो ICC फाइनल्स की हार का भी बदला पूरा कर लिया.

इस मैच के असली हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने मुश्किल समय में टीम को संभाला और 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने यह पारी तब खेली जब टीम ने 43 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में ही होगा. जिसमें भारतीय टीम का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. यह मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को होगा.

2011 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार नॉकआउट्स में हराया

ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा बराबरी का रहा है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 8 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत ने 4 बार जीत दर्ज की है. 4 बार ही उसे हार मिली है. मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का बुरा हाल दिखा.

Advertisement

2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से लगातार ICC नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को सफलता नहीं मिल पा रही थी. 2011 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली टक्कर 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई थी.

फिर दोनों टीमों का आमना-सामना 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी हुआ था. मगर हर बार भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में एक बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है, लेकिन यह सिर्फ ग्रुप मैच था. मगर अब 14 साल बाद भारतीय टीम ने ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है.

ओवरऑल ICC नॉकआउट मैचों में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 8
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4

ICC नॉकआउट के नतीजे:

1998 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की
2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीता
2007 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रन से मुकाबला जीती
2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
2015 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
2025 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल: भारतीय टीम 4 विकेट से मुकाबला जीती

Live TV

Advertisement
Advertisement