scorecardresearch
 

Varun Chakraborty vs Travis Head: वरुण चक्रवर्ती का चक्रवात, शुभमन गिल की 23 मीटर की दौड़... ऐसे जाल में फंसे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेवस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. मगर उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शिकार बनाया.

Advertisement
X
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेवस हेड.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेवस हेड.

IND vs AUS, Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर का जलवा ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार जारी है. पहले उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को ढेर किया. इसके बाद सेमीफाइनल में उतरने के बाद अपने पहले ही ओवर में जलवा दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने एक बड़ी मछली का शिकार किया. इसमें शुभमन गिल का भी अहम योगदान रहा.

Advertisement

दरअसल, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेवस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने ताबड़तोड़ रन बटौरना शुरू कर दिया था.

वरुण और गिल ने मिलकर हेड का शिकार किया

हेड बड़े स्कोर की तरफ जा रही रहे थे कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को लगा दिया. वरुण ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का 9वां ओवर किया. उन्होंने ओवर की दूसरी ही बॉल पर हेड का शिकार बनाया. ट्रेविस हेड ने वरुण की दूसरी बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में तेज शॉट मारा. 

उस तरफ कोई फील्डर नहीं था. ऐसे में फॉर्वर्ड की ओर खड़े शुभमन गिल ने अपने लेफ्ट की ओर 23 मीटर की लंबी दौड़ लगाई और दोनों हाथों से कैच लपक लिया.

Advertisement

इस तरह वरुण के स्पिन के चक्रवात और गिल की 23 मीटर की दौड़ ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई. इस तरह मुकाबले में ट्रेविस हेड 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जमाए. कंगारू टीम को 54 के स्कोर पर हेड के रूप में दूसरा झटका लगा.

मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.

Live TV

Advertisement
Advertisement