scorecardresearch
 

Virat Kohli Rohit Sharma: विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा... कड़वी यादों के साथ सफर खत्म

मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. हिटमैन ने इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए. इस दौरान एक शतक भी जमाया है. दूसरी ओर जडेजा ने 5 पारियों में 135 रन जड़े. साथ ही गेंदबाजी में जडेजा ने 4 पारियों में 4 विकेट झटके है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और विराट कोहली. (BCCI)
रोहित शर्मा और विराट कोहली. (BCCI)

Virat Kohli Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने घर में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ कंगारू टीम ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सीरीज का पांचवां यानी आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया, जिसके तीसरे दिन (5 जनवरी) ही ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली.

Advertisement

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1996-97 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. मगर इस बार का ऑस्ट्रेलियाई दौरा कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए आखिरी साबित होगा.

इन तीनों के लिए उनकी उम्र ही बाधा बनेगी

दरअसल, भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अब अगला ऑस्ट्रेलिया दौरा 2029 में करना है. ऐसे में इन तीनों के लिए उनकी उम्र ही बाधा बनेगी. रोहित इसी साल 30 अप्रैल को 38 साल के हो जाएंगे. जबकि कोहली की उम्र 36 साल है.

दूसरी ओर स्पिन ऑलराउंडर जडेजा हैं, जो पिछले ही महीने यानी 6 दिसंबर को 36 साल के हुए हैं. ऐसे में इन तीनों का अगला ऑस्ट्रेलिया दौरा नामुमकिन सा है. इस तरह इन तीनों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा साबित होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अगली टेस्ट सीरीज 2026-27 में होनी है. मगर तब कंगारू टीम को भारत दौरे पर आना होगा.

Advertisement

रोहित का क्रिकेट करियर 

टेस्ट क्रिकेट: 67 मैच, 116 पारियां, 4301 रन, 212 हाइएस्ट स्कोर, 40.57 औसत, 12 शतक और 18 अर्धशतक
वनडे क्रिकेट: 265 मैच, 257 पारियां, 10866 रन, 264 हाइएस्ट स्कोर, 49.16 औसत, 31 शतक और 57 अर्धशतक
T20I क्रिकेट: 159 मैच, 151 पारियां, 4231 रन, 121* हाइएस्ट स्कोर, 32.05 औसत, 5 शतक और 32 अर्धशतक

रोहित के लिए बेहद खराब रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा

मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. हिटमैन ने इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 6.20 का रहा, जो किसी पुछल्ले गेंदबाज से भी कम का है. जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 3 पारियों में रोहित से ज्यादा 38 रन जड़ दिए हैं.

जबकि विराट कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए. इस दौरान एक शतक भी जमाया है. दूसरी ओर जडेजा ने 5 पारियों में 135 रन जड़े. साथ ही गेंदबाजी में जडेजा ने 4 पारियों में 4 विकेट झटके है.

कोहली का क्रिकेट करियर

टेस्ट क्रिकेट: 123 मैच, 210 पारियां, 9230 रन, 254* हाइएस्ट स्कोर, 46.85 औसत, 30 शतक और 31 अर्धशतक
वनडे क्रिकेट: 295 मैच, 283 पारियां, 13906 रन, 183 हाइएस्ट स्कोर, 58.18 औसत, 50 शतक और 72 अर्धशतक
T20I क्रिकेट: 125 मैच, 117 पारियां, 4188 रन, 122* हाइएस्ट स्कोर, 48.69 औसत, 1 शतक और 38 अर्धशतक

Advertisement

जडेजा का क्रिकेट करियर

टेस्ट क्रिकेट: 80 मैच, 118 पारियां, 3370 रन, 175* हाइएस्ट स्कोर, 34.74 औसत, 4 शतक और 22 अर्धशतक, 323 विकेट लिए. 
वनडे क्रिकेट: 197 मैच, 132 पारियां, 2756 रन बनाए, 189 पारी में 220 विकेट लिए, 5/33 बेस्ट प्रदर्शन.
T20I क्रिकेट: 74 मैच, 41 पारियां, 515 रन बनाए, 71 पारी में 54 विकेट लिए, 3/15 बेस्ट प्रदर्शन.

Live TV

Advertisement
Advertisement