scorecardresearch
 

IND vs AUS Women Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर भारतीय टीम... रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारे

India vs Australia Women Match Highlights: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (13 अक्टूबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन वो नहीं बना सकी. इस तरह करो या मरो के मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement
X
दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर.
दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर.

India vs Australia Women Match Highlights: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (13 अक्टूबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन वो नहीं बना सकी. इस तरह करो या मरो के मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम अब बाहर होने की कगार पर आ खड़ी हुई है.

मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सकीं. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 29 रन बनाए. जबकि शेफाली वर्मा ने 20 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.

भारतीय टीम का सेमीफाइनल समीकरण

भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाएगी या नहीं? इसका फैसला अब इस हार के बाद नेट रनरेट पर आकर अटक गया है. दरअसल, ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया टीम अपने सभी 4 मैच जीतकर क्वालिफाई कर चुकी है. दूसरे नंबर पर 4 अंक के साथ भारतीय टीम है, जिसका नेट रनरेट प्लस में 0.322 है.

Advertisement

- 4 ही अंक के साथ तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. उसका नेट रनरेट 0.282 पर है. इस ग्रुप का आखिरी मैच अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होना है. पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. यदि इस मैच में न्यूजीलैंड टीम जीतती है, तो वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान बाहर हो जाएंगे.

- यदि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तब भारत के साथ इन सभी के बराबर 4 अंक होंगे. तब मामला नेट रनरेट पर जाकर अटकेगा. उस स्थिति में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हो सकती है. मौजूदा स्थिति के लिहाज से तब भारत का पलड़ा भारी हो सकता है.

मैच के लिए टीम में इस तरह हुए बदलाव

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण नहीं खेलीं. उनकी जगह टीम की कमान ताहिला मैक्ग्रा ने संभाली. भारतीय प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ. पूजा वस्त्राकर की वापसी हुई. इसके लिए सजीवन सजना को बाहर किया गया.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका ठाकुर सिंह.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फीबी लीचफील्ड, ताहिला मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट और डार्सी ब्राउन.

Live TV

Advertisement
Advertisement