scorecardresearch
 

सौरव गांगुली ने कर दिया साफ- दिल्ली में ही होगा पहला टी-20 मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisement
X
BCCI President Sourav Ganguly
BCCI President Sourav Ganguly

Advertisement

  • 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है पहला टी-20
  • वायु प्रदूषण के बावजूद मैच दिल्ली में ही अपने तय समय पर होगा

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस टी-20 मैच से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्थर से भी ऊपर है, जो काफी नुकसानदायक है. राजधानी में दिवाली के बाद से हवा अधिक प्रदूषित होती जा रही है.

हालांकि वायु प्रदूषण के बावजूद मैच दिल्ली में ही अपने तय समय पर होगा. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है.

दिल्ली में ही अपने तय समय पर होगा मैच

सौरव गांगुली ने कहा, 'हम उसी योजना के साथ आगे बढ़ेंगे, जो पहले से तय है.' इससे पहले दिल्ली के प्रदूषण पर बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी अपनी राय दी थी. गौतम गंभीर ने कहा था कि दिल्ली वालों के लिए क्रिकेट मैच होस्ट करने से ज्यादा बड़ा मुद्दा प्रदूषण है.

Advertisement

गौतम गंभीर ने उठाए थे सवाल

गौतम गंभीर ने कहा था कि दिल्ली में क्रिकेट मैच या किसी अन्य खेल से ज्यादा गंभीर मुद्दा वायु प्रदूषण हैं. मुझे ऐसा लगता है कि दिल्ली में रहने वालों को क्रिकेट मैच से ज्यादा यहां के प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित होना चाहिए.

उन्होंने कहा था कि प्रदूषण का यह स्तर ना सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि एक आम आदमी के लिए भी खतरनाक है. मैच एक बहुत छोटी चीज है. मुझे लगता है कि हम इसे ठीक कह सकते हैं या फिर हमें इस मैच को शिफ्ट करने के लिए कहना चाहिए या नहीं.

गौरतलब है कि पिछले साल इसी समय श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में हुए मैच में हवा की स्थिति इतनी प्रदूषित हो गई थी कि मेहमान टीम के कई खिलाड़ी मास्क लगाकर खेलने उतरे थे.

Advertisement
Advertisement