scorecardresearch
 

Akash Deep-Mohammed Shami: आकाश दीप ने चेन्नई टेस्ट में द‍िखाई मोहम्मद शमी की झलक, दोनों के बीच है ये तगड़ा कनेक्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन आकाश दीप ने खासा प्रभाव‍ित किया. आकाश दीप ने दो बांग्लादेशी गेंदबाजों को लगातार गेंदों पर आउट किया. अब माना जा रहा है कि आकाश दीप में मोहम्मद शमी की झलक दिखती है.

Advertisement
X
Mohammed Shami-Akash Deep (BCCI)
Mohammed Shami-Akash Deep (BCCI)

टीम इंडिया के नए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी जोशीली गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. माना तो यह जा रहा है कि इस नवोदित गेंदबाज में मोहम्मद शमी की झलक दिखती है. दोनों का बॉल‍िंग एक्शन और बॉल र‍िलीज करने का स्टाइल लगभग एक जैसा ही है. 

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ जारी चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल द‍िखाया. जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में जहां शादमान इस्लाम (2) को क्लीन बोल्ड कर दिया, वहीं इसके बाद आकाश दीप का जादू शुरू हुआ.

27 साल के आकाश दीप ने बांग्लादेशी की पारी के नौवें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर जाक‍िर हसन (3) और मोम‍िनुल हक (2) को बोल्ड किया. जाक‍िर का तो आकाश दीप ने म‍िड‍िल स्टम्प उखाड़ दिया था. आकाशदीप एक समय  हैट्र‍िक लेने की स्थिति में थे, पर अनुभवी मुश्फिकुर रहीम ने इसे रोक द‍िया. चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर सिमटी. इस दौरान आकाश दीप का बॉलिंग विश्लेषण- 5-0-19-2 रहा.

आकाशदीप का यह महज दूसरा टेस्ट मैच है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसी साल रांची में इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. रांची में खेले गए उस टेस्ट मैच में आकाश दीप ने 3 विकेट झटके थे. 

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन से चुने गए  

आकाश दीप दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे. इंडिया-बी के खिलाफ मैच में आकाश ने धांसू प्रदर्शन किया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में आकाश दीप ने पहली पारी में 60 रन देकर 4 विकेट निकाले थे. आकाश दीप ने दूसरी पारी में 56 रन देकर 5 विकेट चटकाए.  इस तरह उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए. इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर आकाश दीप को बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में चुना गया.

आकाश दीप और मोहम्मद शमी का बॉल‍िंग एक्शन एक तरह का है. बॉल‍ की सीम पोजीशन एक जैसी है. दोनों बंगाल से खेलते हैं, पर मूलत: दोनों बंगाल के नहीं हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों ने दोनों की समानता वाले पोस्ट किए हैं.  

मोहम्मद शमी यूपी में जन्मे, बंगाल में चमके 

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के लिए बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है.  2010 से 2011 के बीच उन्होंने घरेलू स्तर पर बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास, ल‍िस्ट- ए और टी20 मैचों में डेब्यू किया था. शमी यूपी के अमरोहा के सहसपुर के रहने वाले हैं. शमी घरेलू राज्य यूपी के लिए खेलने के लिए कोश‍िश की, दो बार ट्रायल भी दिया.

Advertisement

लेकिन उनको घरेलू प्रदेश से खेलने का मौका नहीं मिला. शमी ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि वो यूपी में सेलेक्शन के प्रोसेस को देखकर न‍िराश हो गए थे, इसके बाद ही 14-15 साल की में कोलकाता आ गए थे. इस दौरान वो त्र‍िपुरा भी खेलने गए थे. लेकिन यहां भी उनको खेलने को नहीं मिला. करीब 3 साल बाद वो वापस फिर से कोलकाता आए. शमी कोलकाता में खूब क्लब क्रिकेट खेले हैं. शुरुआत में वो डलहौजी एथलेटिक क्लब के लिए खेलते थे. 

एक बार उनकी गेंदबाजी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अस‍िस्टेंट सेक्रेटरी देवब्रत दास ने देखी, जो शमी की गेंदबाजी से प्रभावित हुए और उन्हें अपने क्लब, टाउन क्लब में शामिल होने के लिए कहा. तब शमी के पास कोलकाता में रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसके बाद शमी उनके साथ ही रहे. 

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल कर‍ियर 

- 64 टेस्ट, 229 विकेट
- 101 वनडे इंटरनेशनल, 195 विकेट
- 23 टी20 इंटरनेशनल, 24 विकेट 

... कभी हार न मानने वाले आकाश  

बिहार के सासाराम से ताल्लुक रखने वाले आकाश दीप 2010 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर चले गए थे. तब वह अपने चाचा के साथ रहते थे. कुछ साल बाद आकाश ने दो महीने के भीतर अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया. इस पारिवारिक त्रासदी की वजह से उन्हें तीन साल के लिए खेल छोड़ना पड़ा.

Advertisement

हालांकि आकाश ने हार नहीं मानी. वह एक बार फिर दुर्गापुर लौटे. यहां से उन्होंने कोलकाता का रुख किया. मैदान पर लगातार पसीना बहाने के बाद उन्होंने CAB (क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगाल) के फर्स्ट ड‍िवीजन लीग में यूनाइटेड क्लब से खेलना शुरू किया. कोलकाता में उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से भी हुई. अपनी फिटनेस पर काम करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में लंबे स्पेल करने शुरू किए.

आकाश दीप ने 2019 में ही घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास, ल‍िस्ट-ए और टी20 में डेब्यू किया. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हैं. आकाश ने आईपीएल के 3 सीजन- 2022 और 2023 और 2024 में हिस्सा लिया है. जहां उनके नाम अब तक 8 मैचों में 7 विकेट हैं. बेंगलुरु ने उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा था. 

तब उनकी सफलता में भी 'विजन 2020 प्रोग्राम' के अलावा कोलकाता के क्रिकेट क्लब का एक्सीपर‍ियंस खूब काम आया है. 'विजन 2020 प्रोग्राम' से ही उनका सेलेक्शन अंडर-23 बंगाल क्रिकेट में हुआ. 

आखिरकार टीम इंडिया में मिल गया मौका

आकाशदीप को टीम इंड‍िया में फरवरी 2024 में पदार्पण का मौका मिला. इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने उन्हें कैप सौंपी थी. मजे की बात है कि खेल के पहले ही घंटे में उन्होंने विपक्षी टीम के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया था. अपने यादगार डेब्यू के दौरान उन्हें इंग्लैंड की पहली पारी में गेंदबाजी का मौका मिला था और उन्होंने जैक क्राउली, ओली पोप और बेन डकेट जेसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement