Shubman Gill vs Jasprit Bumrah ODI Captain: एक बात तो तय है कि शुभमन गिल को 50 ओवर्स वाला वनडे फॉर्मेट खूब पसंद आता है. वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को निराश नहीं करते. उनका बल्लेबाजी का एवरेज 60 पार है. चैम्पियंस ट्रॉफी में वह टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं, वहीं कई क्रिकेट पंडित कह चुके हैं कि रोहित के संन्यास के बाद गिल इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभालने के दावेदार हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. जहां शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. गिल 101 रनों की पारी में अंत तक नॉट आउट रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे.
'टीम इंडिया के प्रिंंस' गिल ने 20 फरवरी को चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. गिल सबसे कम पारियों (51) में 8 शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में पांच विकेट लेकर मोहम्मद शमी पहले हीरो बने, नतीजतन बांग्लादेश की टीम 228 रनों पर सिमट गई. शमी के बाद बारी गिल की थी.
गिल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना वनडे का बेजोड़ फॉर्म जारी रखा और भारतीय टीम ने छह विकेट से पहला मुकाबला जीत लिया. कुल मिलाकर गिल की नाबाद पारी (101, 129 गेंद, 9x4. 2x6) तौहीद ह्रदोय के 100 रन (118 गेंद) पर भारी पड़ गई.
शुभमन गिल का यह वनडे में लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पूर्व उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के अहमदाबाद में आखिरी मुकाबले में भी 112 रनों की पारी खेली थी. उससे पूर्व कटक और नागपुर वनडे में क्रमश: 60 और 87 रन बनाए थे.
यानी एक बात तो साफ है कि गिल का वनडे फॉर्म जबरदस्त रहा है. वहीं, गिल वनडे में हमेशा के कमाल के खिलाड़ी रहे हैं. गिल के टेस्ट और टी20 के आंकड़े अगर जमीन माने जाएं तो वनडे में उनके आंकड़े आसमान जैसे हैं. यह आप नीचे टेबल में देख सकते हैं.
शुभमन गिल के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े
टेस्ट मैच: 32 मैच 59 पारी 1893 रन 35.05 का एवरेज
वनडे : 51 मैच, 51 पारी, 2688 रन, 62.51 एवरेज
टी20: 21 मैच, 21 पारी, 578 रन, 30.42 एवरेज
क्या शुभमन को बनना चाहिए बुमराह की जगह वनडे कप्तान?
रोहित शर्मा की उम्र इस समय 37 साल है. वह टी20 से संन्यास ले चुके हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में उनका जिस तरह का फॉर्म रहा, उससे इस बात की संभावना बेहद कम है कि उनको जून में इंग्लैंड के दौरे पर चुना जाएगा. रोहित ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे.
अब सवाल आता है कि रोहित शर्मा कभी ना कभी तो वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ेंगे ही, ऐसे में उनका उत्तराधिकारी वनडे में कौन होगा? इस बारे में क्रिकइंफो पर चर्चा करते हुए संजय मांजरेकर और अनिल कुंबले ने कहा कि शुभमन गिल से पहले जसप्रीत बुमराह इसके हकदार हैं. मांजरेकर ने इस दौरान यह भी कहा चूंकि बुमराह इंजर्ड हैं, इस कारण शुभमन गिल को उपकप्तानी दी गई है. अगर बुमराह फिट होते तो वह टीम में यह जिम्मेदारी निभा रहे होते.
वहीं, अनिल कुंबले ने कहा- यह बात तो सभी को मालूम है कि अब हम सभी वनडे क्रिकेट बहुत कम खेलते हैं और अब अगला इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप 2027 में होना है. बुमराह कप्तानी के तौर पर अगली च्वाइस रहेंगे, लेकिन शुभमन गिल भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.
भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठ वनडे शतक
51 शुभमन गिल
57 शिखर धवन
68 विराट कोहली
98 गौतम गंभीर
111 सचिन तेंदुलकर