India vs Bangladesh Series: भारतीय टीम के लिए अब तक बांग्लादेश दौरा बेहद खराब ही रहा है. यहां टीम इंडिया ने पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली, जिसमें 2-1 से हार झेलनी पड़ी. अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत ही खेली जाएगी.
हालांकि, भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का अंत ठीकठाक किया है. शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक जमकर रिकॉर्ड बनाया है. मगर फैन्स के जहन में अब भी यही सवाल हैं कि आखिर भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे से मिला क्या है? आइए जानते हैं आखिर क्या मिला इस दौरे से...
लगातार दूसरी सीरीज में शर्मनाक हार
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की वनडे द्विपक्षीय सीरीज में यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे पर ही 2-1 से वनडे सीरीज गंवाई थी. मगर इस बार बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. यह इसलिए भी कह सकते हैं कि शुरुआती दो मैचों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही मामले में बेहद खराब प्रदर्शन किया है.
डेथ ओवर्स और मिडल ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों की पोल खुलती नजर आई है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत टॉप बैटिंग ऑर्डर भी बेहद खराब नजर आया है. धवन को वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन ऐसा प्रदर्शन काफी सवाल खड़े करता है. फील्डिंग में भी केएल राहुल का आखिरी मौके पर कैच छोड़ना. वॉशिंगटन सुंदर का एफर्ट और बाकी फील्डर्स भी सवालों के घेरे में हैं.
For his fiery 🔥 🔥 double ton, @ishankishan51 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh by 227 runs in the third ODI 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
Scorecard 👉 https://t.co/HGnEqugMuM #BANvIND pic.twitter.com/CJHniqrIoa
इस दौरे से भारतीय खिलाड़ियों को चोटें मिलीं
इस बांग्लादेश दौरे से भारतीय खिलाड़ियों को चोटें भी काफी मिली हैं. वनडे सीरीज खत्म होने तक 5 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. इनमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की चोट ने अब टेस्ट सीरीज भी खतरे में डाल दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरे से ठीक पहले ही ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि उनके चोटिल होने की पुष्टि नहीं हुई. मगर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण बाहर हुए. फिर दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए. तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी चोट के कारण बाहर हुए. सभी वापस इंडिया लौट गए हैं.
ईशान के तौर पर बेहतरीन ओपनिंग ऑप्शन
वनडे सीरीज खत्म होने के साथ ही एक चीज जरूर भारतीय टीम को अच्छी मिली है. वह ईशान किशन के रूप में बेहतरीन ऑपनिंग ऑप्शन मिलना है. ईशान ने तीसरे वनडे मैच में 131 बॉल पर 210 रन बनाए. जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. उन्होंने सबसे तेज 126 बॉल पर अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ईशान के रूप में अगले वर्ल्ड कप के लिए अच्छा विकल्प मिला है.
ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बने हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. रोहित ने करियर में तीन बार दोहरा शतक जमाया है. हाइएस्ट 264 रनों का स्कोर भी रोहित के ही नाम है.