IND Vs BAN Playing 11, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 सीजन का दूसरा मैच आज (20 फरवरी) खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश से होगी. यह मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर सकते हैं. मगर इसके बावजूद बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को ही मौका देने की उम्मीद ज्यादा है. ऐसे में ऋषभ पंत को एक बार फिर बाहर रहना पड़ सकता है.
बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इसके तीसरे वनडे में जो भारतीय प्लेइंग-11 उतरी थी, उसमें 2 बदलाव करके बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत टीम उतारी जा सकती है.
वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को बाहर बैठाया जा सकता है, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेले थे. उनकी जगह रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है.
7 महीने से प्लेइंग-11 में आने को तरस रहे पंत
पंत ने आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को खेला था. यह मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला गया था. पंत इसके बाद करीब 7 महीनों से भारतीय वनडे प्लेइंग-11 में शामिल होने के लिए जूझ रहे हैं. उस श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम ने अगली वनडे सीरीज इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेली.
इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. मगर तीनों मैचों में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को ही मौका दिया गया. पंत बेंच पर ही बैठे रहे. अब लगता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भी पंत को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है.
भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान.