scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st ODI : टीम को लेकर सस्पेंस ही सस्पेंस... बुमराह का र‍िप्लेसमेंट कौन, विकेटकीपर पर सवाल, वरुण की जगह पक्की?

India vs England ODI 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई द‍िलचस्प बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
X
 India's Virat Kohli, Arshdeep Singh, Shubman Gill, and Rohit Sharma during a training session ahead of the first ODI cricket match against England, at Vidarbha Cricket Association Stadium in Nagpur(PTI)
India's Virat Kohli, Arshdeep Singh, Shubman Gill, and Rohit Sharma during a training session ahead of the first ODI cricket match against England, at Vidarbha Cricket Association Stadium in Nagpur(PTI)

India vs England 1st ODI Playing XI: इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद टीम इंड‍िया के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार (6 फरवरी) को भारतीय टीम अब एक नए फॉर्मेट यानी वनडे में इंग्लैंड के सामने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA स्टेडियम) में खेलने उतरेगी.  3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इंग्लैंड ने हमेशा की तरह अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान एक द‍िन पहले ही कर दिया गया है. वहीं भारतीय टीम में प्लेइंग 11 में कई सरप्राइज‍िंग बदलाव हो सकते हैं. 

Advertisement

नागपुर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम इंड‍िया के शुरुआती टॉप-6 ख‍िलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 वाले होंगे, यानी श्रेयस अय्यर का खेलना तय है. नागपुर वनडे में विकेटकीपर को लेकर रोहित को माथापच्ची करनी होगी. बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से नागपुर वनडे में कौन खेलेगा, ये देखने वाली बात होगी. 

नागपुर की पिच स्प‍िन फ्रेंडली मानी जाती है. ऐसे में हाल में टी20 सीरीज में 5 मैचों में 14 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू हो सकता है. नागपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे रहने के साथ मौसम साफ और धूप वाला रहने की उम्मीद है. 

पिछले कुछ सालों में वीसीए स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार रही है. जो इस मैदान की लंबी बाउंड्री को भी पसंद करते हैं.
नागपुर में पिछले तीन वनडे मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए थे, जिसमें मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी 2013 में कोहली के शानदार शतक की बदौलत 351 रनों का यादगार लक्ष्य हासिल किया गया था, इसके बाद 2017 और 2019 में काफी कम स्कोर वाले मैच हुए.

Advertisement

कप्तान रोहित प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स को जगह दे सकते हैं. इनमें कुलदीप यादव को उस स्थ‍ित‍ि में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है, जब वरुण को खेलने का मौका मिले. वैसे इस बात की संभावना ज्यादा है कि चक्रवर्ती नागपुर में डेब्यू करेंगे. रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से किन्हीं 2 को जगह मिल सकती है. वहीं जसप्रीत का र‍िप्लेसमेंट मोहम्मद शमी होंगे, अर्शदीप सिंह का खेलना तय है.

इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान
नागपुर वनडे के लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया. इसमें जो रूट की 13 महीने बाद प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.रूट ने आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर को खेला था. रूट के आने से इंग्लैंड टीम काफी मजबूत होगी. उनको टी20 सीरीज में नहीं खिलाया था. इस कारण रूट साउथ अफ्रीका लीग (SA20) में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलने गए थे.वो वहीं से लौटे हैं. 

नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन,  जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

Advertisement

भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में H2H
कुल वनडे सीरीज: 20
भारत जीता: 11
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद


 

Live TV

Advertisement
Advertisement