इंग्लैंड को टी20 सीरीज 4-1 से रौंदने के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 फरवरी) नागपुर में है, जो वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहला घरेलू वनडे मैच होगा. यह 14 महीने के गैप के बाद हो रहा. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या टी20 सीरीज में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा की तरह रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली वैसा ही दिम दिखा पाएंगे, जिनका हालिया फॉर्म बहुत गड़बड़ रहा है. अभिषेक शर्मा वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं;
चूंकि टी20 सीरीज में भारतीय टीम की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा अलग ही रंग में थे. उन्होंने 5 मुकाबलों में 279 रन 55.80 के एवरेज और 219.68 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बनाए थे. मुंबई में 2 फरवरी को हुए मुकाबले में अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में 135 रन बनाए, इसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे. जिसके परिणामस्वरूप बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाई.
वैसे रोहित शर्मा नागपुर वनडे में प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया के शुरुआती टॉप-6 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 वाले हो सकते. जिसमें विकेटकीपर को लेकर रोहित को माथापच्ची करनी होगी. बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से नागपुर वनडे में कौन खेलेगा, ये देखने वाली बात होगी.
रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सुपर फ्लॉप रहे थे. वह पर्थ टेस्ट में नहीं खेले. इसके बाद एडिलेड टेस्ट में उन्होंने वापसी की. लेकिन वो सीरीज के 3 मैचों में महज 31 रन 6.20 के एवरेज संग बना पाए थे. खुद के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित ने सिडनी टेस्ट में खुद को ड्रॉप कर लिया था. वहीं रणजी ट्रॉफी में जब रोहित शर्मा जनवरी 2025 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलने उतरे तो वह पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 28 रन ही बना सके. वनडे सीरीज में उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
#TeamIndia captain Rohit Sharma is ready to take fresh guard ahead of the ODI series against England@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | #INDvENG pic.twitter.com/DJVZju0LOV
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन
BGT सीरीज में कोहली का बल्ला नहीं चला था, वह 9 पारियों में महज 190 रन ही बना सके थे, नतीजतन भारतीय टीम को सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस असफलता के बावजूद अरुण जेटली स्टेटियम में कोहली जब रणजी ट्रॉफी में मैदान में उतरे तो वह 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.
कोहली बनाएंगे इंग्लैंड सीरीज में ये रिकॉर्ड
विराट कोहली के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज उन्हें कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ने में मदद कर सकती है. यदि वह तीन मैचों की सीरीज में तीन बार पचास या उससे अधिक (शतक सहित) स्कोर बनाते हैं, तो वह घरेलू मैदान पर वनडे में 60 ऐसे स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
वैसे सचिन तेंदुलकर के पास घरेलू मैदान पर 58 पचास से अधिक स्कोर (38 अर्धशतक और 20 शतक) के साथ यह रिकॉर्ड है, जबकि कोहली के पास 57 (33 अर्धशतक और 24 शतक) हैं.
वहीं विराट कोहली के पास 14,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बनने का मौका भी है. वर्तमान में, केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि हासिल की है, जिन्होंने क्रमशः 350 और 378 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.
कोहली को इस क्लब में शामिल होने के लिए केवल 94 रन और चाहिए, और उन्होंने दोनों दिग्गजों की तुलना में काफी कम पारियां (283) खेली हैं.
वहीं कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का मौका है. उन्होंने अभी 36 पारियों में 41.87 की औसत से 1340 रन बनाए हैं. क्रिस गेल को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए किंग कोहली को 293 रन और बनाने हैं.
नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.
मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.