scorecardresearch
 

IND Vs ENG 1st T20 Kolkata: कहीं चूक ना हो जाए... कोलकाता में जीत के ल‍िए टीम इंड‍िया ने की इस स्पेशल गेंद से तैयारी, समझ‍िए क्या है रणनीत‍ि?

कोलकाता टी20 से पहले ओस की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है. इसी के मद्देनजर टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर गीली गेंद से अभ्यास किया. अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर सकती है.

Advertisement
X
 India's Arshdeep Singh and Hardik Pandya with head coach Gautam Gambhir during a training session. (PTI)
India's Arshdeep Singh and Hardik Pandya with head coach Gautam Gambhir during a training session. (PTI)

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर शर्मनाक हार से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के लिए आतुर है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी. ऐसे में सूर्या ब्रिगेड पूरजोर कोशिश करेगी कि टीम इस सीरीज पर जोरदार अंदाज में कब्जा करे. 

Advertisement

टी20 की बात करें तो भारत का अपने घर में प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है. पिछले 6 सालों में भारत ने घरेलू मैदान पर एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. आखिरी बार उसे फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी. उसके बाद से 16 सीरीज में भारत ने 14 जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टी20 में ओस की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है. इसी के मद्देनजर टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर गीली गेंद से अभ्यास किया. अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर सकती है.

दरअसल, ईडन गार्डन्स में साल के इस समय ओस हमेशा चिंता का विषय रही है. ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, इसलिए तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारना महंगा साबित हो सकता है. ऐसे में जो भी टीम यहां टॉस जीतती है, वह पहले बल्लेबाजी 

Advertisement

मौजूदा आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और उप कप्तान अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऐसे में रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘अगर हमें पता है कि ओस पड़ने वाली है, तो आप गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं. आप अभ्यास सत्र के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं. आप गीली गेंद से फील्डिंग करते हैं. तो ये चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में हैं.’

Suryakumar Yadav

इस तरह की परिस्थितियों में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है,जिन्होंने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके शामिल होने से भारत का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा.

इस तरह से देखा जाए तो भारत का बल्लेबाजी क्रम लगभग तय हो चुका है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे. उनके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल आएंगे.

ग्राउंड स्टाफ ने इस मैच के लिए कड़ी मेहनत की

यह कोई नया विकेट नहीं होगा क्योंकि इस मैदान पर मौजूदा घरेलू सत्र के दौरान कई आयु वर्ग के मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के मार्गदर्शन में ग्राउंड स्टाफ ने इस मैच के लिए खेल के अनुकूल ट्रैक तैयार करने में कड़ी मेहनत की है.

Advertisement

विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी घास और उछाल होगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सूर्यास्त के बाद भारी ओस पड़ने के कारण गेंदबाजों के लिए गीली गेंद को नियंत्रित करना एक चुनौती होगी. चूंकि ओस जल्दी पड़ रही है, इसलिए उम्मीद है कि दोनों पक्ष परिस्थितियों से समान रूप से प्रभावित होंगे.

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड 
कुल मैच 24    
भारत जीता 13    
इंग्लैंड जीता 11    

कोलकाता टी20 के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), त‍िलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
12th मैन: रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर,

पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

Advertisement

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

 

Live TV

Advertisement
Advertisement