scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st T20I Match: विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पहली बार होगी इंग्लैंड से टक्कर, जानिए कौन किस पर भारी

भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के ख‍िलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे होंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच यह किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज होने वाली है.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव.
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव.

IND vs ENG 1st T20I Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली 1-3 से हार को भुलाकर नए साल में भारतीय टीम अपने नए मिशन की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय टीम अब घर में इंग्लैंड के ख‍िलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. यह एकदम खास सीरीज होने वाली है.

Advertisement

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच यह किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज होने वाली है. इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. 

रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में उनके कंधों पर इंग्लैंड को पटखनी देने की बड़ी चुनौती रहेगी. हालांकि कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टीम ने कई टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली किसी भी फॉर्मेट में पहली टक्कर होने वाली है.

पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी टक्कर

पिछली बार भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच घमासान मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. तब सेमीफाइनल में यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं. तब कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी. 27 जून 2024 को गुयाना में खेले गए उस महामुकाबले में भारतीय टीम ने जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

Advertisement

इस जीत के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. जहां साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में वो जीत भारत के लिए बेहद खास थी. फाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके ठीक अगले दिन स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी की टक्कर

टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ही भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें से भारतीय टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं. जबकि 11 टी20 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. इस तरह दोनों के बीच बराबर की टक्कर ही देखने को मिली है.

इंडिया Vs इंग्लैंड टी20 में H2H

कुल मुकाबले: 24
भारत जीता: 13
इंग्लैंड जीता: 11

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025

टी20 सीरीज
पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई

वनडे सीरीज
पहला वनडे, 06 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे, 09 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद

Live TV

Advertisement
Advertisement