भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. मुकाबले में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
राहुल का फ्लॉप शो जारी...
रोहित शर्मा ने तो फॉर्म में वापसी कर ली, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैच में भी निराश किया. राहुल सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल इससे पहले नागपुर वनडे में भी महज 2 रन बना पाए थे. दोनों मुकाबले में राहुल के पास मैच फिनिश करने का मौका था, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने से पहले ही पवेलियन लौट गए.
केएल राहुल पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. तब उन्होंने दो पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. तब तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को मौका मिला था. देखा जाए तो राहुल पिछले चार वनडे मैचों में 10.75 की औसत से 43 रन ही बना सके हैं, जो इस फॉर्मेट में उनके खराब फॉर्म को बयां करता है.
कटक वनडे में केएल राहुल की विकेटकीपिंग भी फीकी रही. राहुल की गलती से ही जो रूट को जीवनदान मिला. दरअसल राहुल की सलाह पर कप्तान रोहित शर्मा ने रूट के खिलाफ DRS नहीं लेने का फैसला किया. मगर रिप्ले में साफ दिखा कि बॉल मिडिल स्टम्प पर लग रही थी. रिप्ले देखने के बाद कप्तान रोहित को पछतावा हुआ और वो विकेटकीपर राहुल पर नाराज दिखे. बता दें कि LBW के लिए DRS लेने में विकेटकीपर की कॉल बेहद जरुरी होती है.
क्या पंत को मिलेगा मौका?
अब सवाल उठता है कि क्या केएल राहुल अहमदाबाद में 12 फरवरी को होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे में खेलते हुए दिखेंगे? टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं. राहुल की तुलना में पंत अच्छे विकेटकीपर हैं और उन्हें बाउंसी या टर्निंग पिचों पर कीपिंग का काफी अनुभव है. पंत ने भारत के लिए 31 वनडे मैचों में भाग लिया है, जहां उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन बनाए. पंत के बल्ले से वनडे इंटरनेशनल में एक शतक और 5 अर्धशतक निकले.
वहीं केएल राहुल ने 79 ओडीआई मैचों में 47.71 की औसत से 2863 रन बनाए. राहुल ने इस दौरान 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. यानी पंत के मुकाबले केएल राहुल के वनडे आंकड़े बेहतर हैं. लेकिन राहुल जिस तरह से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, उसने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. पंत जैसे अटैकिंग बल्लेबाज को टीम मैनेजमेंट जरूर चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक मौका देना चाहेगी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की टीम: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, टॉम बैंटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.