scorecardresearch
 

IND vs ENG 2nd T20 match preview: एजबेस्टन में टीम इंडिया की बुरी किस्मत, इंग्लैंड से आज फिर बदला लेने उतरेगी

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होगा. मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा...

Advertisement
X
Rohit Sharma and Jos Buttler (Twitter)
Rohit Sharma and Jos Buttler (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजबेस्टन में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड
  • यहां कोई टेस्ट, टी20 मैच नहीं जीती इंडिया

IND vs ENG 2nd T20 match preview: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है.

Advertisement

एजबेस्टन में हमेशा से ही टीम इंडिया की किस्मत खराब रही है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक एक भी टेस्ट या टी20 मैच नहीं जीता है. हालांकि वनडे मुकाबले में भारतीय टीम थोड़ी लकी रही और यहां कुछ एकदिवसीय मैच जरूर जीते हैं.

एजबेस्टन में 8 साल बाद मैच खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया आज एजबेस्टन में अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 साल पहले मैच खेला था. दरअसल, 7 सितंबर 2014 को खेले गए उस टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 3 रनों के अंतर से हराया था. वह हाइस्कोरिंग मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 41 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली थी.

मगर उस मैच में इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 31 बॉल पर 71 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में पहले इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी थी.

Advertisement

एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट 8,  हारे 7, ड्रॉ 1
कुल वनडे 12, जीते 8, हारे 4
कुल टी20 मैच 1, हारे 1

हाल ही में खेला गया टेस्ट मैच भी गंवाया था

मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर ही टीम इंडिया ने सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच एक जुलाई से एजबेस्टन में ही खेला था. इस मैच में भी भारतीय टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरी पारी में खराब बल्लेबाजी और चौथी पारी में लचर गेंदबाजी के कारण टेस्ट मैच गंवाना पड़ा था.

दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.

 

Advertisement
Advertisement