ट्रेंटब्रिज में रविवार (10 जुलाई) को खेले गए टी-20 सीरीज़ के तीसरे मैच में टीम इंडिया की हार हुई है. इंग्लैंड ने भारत को 216 का रिकॉर्ड टारगेट दिया था, लेकिन टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने यह मैच 17 रनों से अपने नाम किया. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ सेंचुरी भी जड़ी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसी के साथ भारत ने सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा कर लिया है.
इंग्लैंड की ओर से भारत को 216 रनों का टारगेट दिया गया था, भारत की शुरुआत खराब हुई थी. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (11) और ऋषभ पंत (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की तूफानी पारी खेली, एक वक्त पर लग रहा था कि वह टीम इंडिया को जीत दिला देंगे. लेकिन 19वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठे और भारत के हाथ से मैच भी निकल गया.
इंग्लैंड का स्कोर- 215/7 (20 ओवर)
भारत का स्कोर-198/9 (20 ओवर)
सूर्यकुमार ने मचाई असली तबाही
सूर्यकुमार यादव ने अपनी 117 रनों की पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने सिर्फ 55 बॉल में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे. सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट इस दौरान 212.72 का रहा. टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में वह शतक जड़ने वाले पांचवें प्लेयर हैं, जबकि भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
क्लिक करें: स्टैंड्स में रवि शास्त्री संग बात करते दिखे एमएस धोनी, ट्विटर पर छा गई तस्वीर
टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 31 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई, जो सिर्फ 62 बॉल में हुई. श्रेयस अय्यर सिर्फ 28 ही रन बना पाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रही. लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और भारत की हार हो गई.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर (भारत के लिए)
रोहित शर्मा- 118 बनाम श्रीलंका, 2017
सूर्यकुमार यादव- 117 बनाम इंग्लैंड, 2022
रोहित शर्मा- 111* बनाम वेस्टइंडीज़, 2018
केएल राहुल- 110* बनाम वेस्टइंडीज़, 2016
A gritty performance from #TeamIndia but England win the third #ENGvIND T20I.
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
India win the T20I series 2️⃣-1️⃣. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BEVTo52gzO pic.twitter.com/IVg72dACbu
इंग्लैंड ने की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, कप्तान जोस बटलर अच्छे टच में दिखे लेकिन 18 ही रन बना पाए. जेसन रॉय (27), फिल सॉल्ट (8) रन बना पाए. लेकिन इंग्लैंड के लिए असली धमाल डेविड मलान ने किया, जिन्होंने सिर्फ 39 बॉल में 77 रन बना डाले. इसमें 6 चौके और 5 छक्के भी शामिल हैं.
अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 29 बॉल में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लियाम ने अपनी पारी में 4 छक्के जमाए. इंग्लैंड ने इस मैच में 215 का स्कोर बनाया, जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है.
क्लिक करें: हार्दिक पंड्या ने मैदान पर दी रोहित शर्मा को गाली? ट्रेंड हुआ वीडियो, जानें पूरा सच
भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज़
पहला टी-20: भारत 50 रनों से जीता
दूसरा टी-20: भारत 49 रनों से जीता
तीसरा टी-20: इंग्लैंड 17 रनों से जीता
भारत बनाम इंग्लैंड (आखिरी चार टी-20 सीरीज़)
• 2017- भारत 2-1 से जीता
• 2018- भारत 2-1 से जीता
• 2021- भारत 3-2 से जीता
• 2022- भारत 2-1 से जीता