scorecardresearch
 

IND Vs ENG 3rd T20I Playing 11: तीसरे टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान... भारतीय टीम से भिड़ेगी ये इंग्लिश टीम

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
फिल साल्ट और जोस बटलर.
फिल साल्ट और जोस बटलर.

IND Vs ENG 3rd T20I Playing 11: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें 2-0 से बढ़त भी बना ली है. दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे.

Advertisement

अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला कल (28 जनवरी) खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.

तीसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. इंग्लिश टीम इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच हार गई है. दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. इन दो हार के बावजूद बटलर अपनी  प्लेइंग-11 में बगैर बदलाव के ही मैदान में उतरेंगे.

राजकोट T20I के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.

राजकोट में अब तक एक ही मैच हारी टीम इंडिया

Advertisement

यदि भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. इस तरह वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत लेगी. बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. इसमें भारतीय टीम ने 4 सीरीज जीतीं और 3 हारी हैं. एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

दूसरी ओर इंग्लैंड टीम राजकोट में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम यहां 5 टी20 मैच पहले ही खेल चुकी है. इसमें टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है. भारतीय टीम इस मैदान पर 2017 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है. ऐसे में उसका इस मैदान पर धांसू रिकॉर्ड रहा है.

टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

Live TV

Advertisement
Advertisement