भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी है. आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रनों से पटखनी दी. इस मुकाबले के हीरो रहे ऋषभ पंत. उन्होंने पहली पारी में दमदार शतक जड़ा. साथ ही विकेट के पीछे भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पंत ने घरेलू जमीन पर भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया.
इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ा. उनके टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक था. हालांकि वो शतक जड़ते ही आउट हो गए. उन्होंने 118 गेंदों में 101 रन बनाए. ऋषभ पंत का ये शतक उस समय आया जब भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था.
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने पंत के उस शॉट को ट्वीट किया है, जो उन्होंने दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर मारा था. बता दें कि पंत ने एंडरसन की गेंद पर शानदार रिवर्स स्वीप लगाया था. फ्लिंटॉफ ने उनके इस शॉट का वीडियो शेयर किया है और लिखा कि Wow.
Wow @RishabhPant17 😂😂😂 pic.twitter.com/389yVwgXPz
— Andrew Flintoff (@flintoff11) March 5, 2021
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पंत की बल्लेबाजी की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाजी की जाती है. अपने डिफेंस पर विश्वास करो और सही समय पर अटैक करो.
कीपिंग में भी जलवा बिखेरा
पंत ने कीपिंग में भी जलवा बिखेरा. ऋषभ पंत ने शानदार कीपिंग करते हुए ऑली पोप को स्टंप किया. इसके बाद उन्होंने भारत के पूर्व महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में विकेट पर थ्रो किया. पंत ने पारी के 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसा किया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को बेन फोक्स ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद घूमते हुए लेग स्टंप के बाहर निकली. पंत ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ा. इसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में गेंद को फ्लिक किया और गिल्लियां उड़ा दीं. हालांकि बल्लेबाज बेन फोक्स का पांव क्रीज में ही था लेकिन पंत की फुर्ती की तारीफ सभी ने की.