scorecardresearch
 

Ind vs Eng: KL राहुल को बड़ा झटका, ICC ने दी ये सजा

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर नाखुशी जाहिर करना महंगा पड़ गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. 

Advertisement
X
KL Rahul (Photo-Getty Images)
KL Rahul (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना
  • राहुल ने अंपायर के फैसले पर जताई थी नाखुशी

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर नाखुशी जाहिर करना महंगा पड़ गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. 

Advertisement

राहुल को आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, 'इसके अलावा राहुल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक ‘डिमेरिट’ अंक जोड़ दिया गया है. राहुल की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है. 

यह घटना मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के 34वें ओवर में हुई. राहुल कैच आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले से नाखुश दिखाई दिए थे.

राहुल ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी. बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में गई थी.  

मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट नहीं दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद राहुल के बल्ले से लगी थी, लेकिन भारतीय ओपनर इस फैसले से नाखुश थे. राहुल ने दूसरी पारी में 46 रन बनाए. 

Advertisement

उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत दी. राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. पारी के 34वें में ये साझेदारी एंडरसन ने तोड़ी. राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. 


 

Advertisement
Advertisement