England captain Ben Stokes bowling : टीम इंडिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में शिकस्त ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपनी रणनीति बदलने को बाध्य कर दिया है. वह अब गेंदबाजी में जल्द वापसी पर विचार करने के लिए मजबूर हो गए हैं. दूसरी तरफ, हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने माना है कि यह एक अच्छा संकेत है, लेकिन वे नहीं चाहते कि यह ऑलराउंडर जल्दबाजी करे.
दरअसल, अब भी घुटने की सर्जरी से उबर रहे स्टोक्स ने पिछले साल जून में दूसरे एशेज टेस्ट के बाद से गेंदबाजी नहीं की है. मैक्कुलम के हवाले से सोमवार को ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कहा, ‘यह अच्छा है कि वह उस स्थिति में पहुंच रहे हैं जहां उन्हें लगता है कि वह गेंदबाजी कर सकते हैं.’
'बेन काफी चतुर हैं...'
मैक्कुलम ने कहा, ‘बेन काफी चतुर हैं. वह तब तक गेंदबाजी नहीं करेंगे, जब तक उन्हें नहीं लगता कि वह वास्तव में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. समस्या तब होगी जब वह गेंदबाजी स्पेल शुरू करेंगे और फिर उसे खत्म नहीं कर पाएंगे. इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है.’ मैक्कुलम ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि खतरा कहां है और उसे इससे दूर करने की कोशिश करनी होगी. लेकिन यह एक अच्छा संकेत है.’
फिजियोथेरेपिस्ट से किया था वादा
राजकोट टेस्ट से पहले स्टोक्स ने कहा था कि उन्होंने अपने फिजियोथेरेपिस्ट से वादा किया था कि वह मौजूदा सीरीज में गेंदबाजी नहीं करेंगे. लेकिन रविवार को तीसरे टेस्ट में 434 रनों की हार के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी ऑलराउंडर की भूमिका दोबारा निभाएंगे तो स्टोक्स ने कहा, ‘मैं हां नहीं कह रहा हूं, मैं ना भी नहीं कह रहा हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादातर चीजों के बारे में हमेशा बहुत आशावादी रहता हूं. मेडिकल टीम के साथ विस्तृत बातचीत होगी कि मुझ पर काम का कितना बोझ है जिससे कि मुझे कोई बड़ा खतरा नहीं हो.’
राजकोट टेस्ट के दौरान स्टोक्स ने शत प्रतिशत क्षमता से ट्रेनिंग की थी और स्वीकार किया था कि उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है.
'... लेकिन यह बेवकूफी होती'
उन्होंने कहा, ‘मैं अभ्यास के एक दिन शत प्रतिशत क्षमता के साथ गेंदबाजी करने में सफल रहा, जिससे मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ. मुझे लगा कि मैं मैच में गेंदबाजी कर सकता था, लेकिन यह बेवकूफी होती.’
सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीतने के बाद इंग्लैंड को विशाखापत्तनम में 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद राजकोट में उसे अपनी सबसे करारी हार में से एक झेलनी पड़ी और टीम पांच मैच की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.
बेन स्टोक्स का इंटरनेशनल करियर
100 टेस्ट, 6307 रन, 197 विकेट
114 वनडे, 3463 रन, 74 विकेट
43 टी20ई, 585 रन, 26 विकेट
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला