scorecardresearch
 

India vs England 5th T20 Highlights: सूर्या ब्रिगेड की दूसरी बड़ी जीत, बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों में इंग्लैंड को धोया, 4-1 से सीरीज INDIA के नाम

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया.

Advertisement
X
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीती.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीती.

India vs England 5th T20 Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 150 रनों से जीत लिया है. यह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया.

Advertisement

मैच में भारतीय टीम ने 248 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में ही 97 रनों पर सिमट गई. इंग्लिश टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 23 गेंदों पर 55 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

जबकि जैकब बेथेल 10 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक विकेट रवि बिश्नोई ने लिया.

T20Is मैचों में फुल मेम्बर्स टीम की सबसे बड़ी हार

168 रन - भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
150 रन - भारत बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025 *
143 रन - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018
143 रन - भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
137 रन - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज बैसेटेरे 2019
135 रन - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024

Advertisement

इंग्लैंड टीम का स्कोरकार्ड: (97 रन, 10.3 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
बेन डकेट कैच- अभिषेक शर्मा मोहम्मद शमी 0 1-23
जोस बटलर कैच- तिलक वर्मा वरुण चक्रवर्ती 7 2-48
हैरी ब्रूक कैच- वरुण चक्रवर्ती रवि बिश्नोई 2 3-59
लियाम लिविंगस्टोन कैच- रिंकू सिंह वरुण चक्रवर्ती 9 4-68
फिल साल्ट कैच- ध्रुव जुरेल शिवम दुबे 55 5-82
ब्रायडन कार्स कैच- वरुण चक्रवर्ती अभिषेक शर्मा 3 6-87
जैमी ओवर्टन कैच- सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा 1 7-90
जैकब बेथेल बोल्ड शिवम दुबे 10 8-90
आदिल राशिद कैच- ध्रुव जुरेल मोहम्मद शमी 6 9-97
मार्क वुड कैच- ध्रुव जुरेल मोहम्मद शमी 0 10-97

अभिषेक ने 37 गेंदों पर जड़ा ऐतिहासिक शतक

मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 247 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उसे दूसरे सबसे तेज शतक में बदल दिया. अभिषेक ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.

उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी. हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है. ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था.

इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 54 गेंदों पर कुल 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान 13 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन जमाए. अभिषेक और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी हुई. शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि मार्क वुड को 2 सफलताएं मिलीं.

Advertisement

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (247/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
संजू सैमसन कैच- जोफ्रा आर्चर मार्क वुड 16 1-21
तिलक वर्मा कैच- फिल साल्ट ब्रायडन कार्स 24 2-136
सूर्यकुमार यादव कैच- फिल साल्ट ब्रायडन कार्स 2 3-145
शिवम दुबे कैच- आदिल राशिद ब्रायडन कार्स 30 4-182
हार्दिक पंड्या कैच- लियाम लिविंगस्टोन मार्क वुड 9 5-193
रिंकू सिंह LBW आउट जोफ्रा आर्चर 9 6-202
अभिषेक शर्मा कैच- जोफ्रा आर्चर आदिल राशिद 135 7-237
अक्षर पटेल रनआउट ---- 15 8-247
रवि बिश्नोई कैच- ब्रायडन कार्स जैमी ओवर्टन 0 9-247

T20I में फुल मेम्बर्स टीमों के बीच सबसे तेज शतक

35 बॉल - डेविड मिलर Vs बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 बॉल - रोहित शर्मा Vs श्रीलंका, इंदौर 2017
37 बॉल - अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
39 बॉल - जॉनसन चार्ल्स Vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
40 बॉल - संजू सैमसन Vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024

T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय

12 बॉल - युवराज सिंह Vs इंग्लैंड, डरबन 2007
17 बॉल - अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
18 बॉल - केएल राहुल Vs स्कॉलैंड, दुबई 2021
18 बॉल - सूर्यकुमार यादव Vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 17 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड-टू-हेड

कुल मैच - 29
भारत जीता- 17
इंग्लैंड जीता- 12

मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

Advertisement

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की टीम: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

ऐसी रही है भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज 

भारत इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. फिर चेन्नई टी20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट विकेट से हराया. हालांकि इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए राजकोट टी20 में भारत को 26 रनों से पराजित किया. पुणे में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से मैच जीता. 

देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड पर थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 16 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को विजय हासिल हुई. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement