scorecardresearch
 

Ind vs Eng: जॉर्डन की करिश्माई फील्डिंग से सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी का अंत, VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. वह लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत किया. 

Advertisement
X
Chris Jordan stunning catch
Chris Jordan stunning catch
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी-20 मैच
  • सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
  • क्रिस जॉर्डन की धांसू फील्डिंग पर हुए आउट

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. वह लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत किया. 

Advertisement

अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन ने करिश्माई फील्डिंग की. आदिल रशीद की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने प्रहार किया और गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही रही थी कि क्रिस जॉर्डन तेजी से दौड़ते हुए आए और गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया. 

सीमारेखा के करीब खड़े उनके साथी जेसन रॉय ने यह कैच लपक लिया. यह कैच भले ही जेसन रॉय के खाते में गया, लेकिन उसे लपकने का पूरा श्रेय जॉर्डन को जाता है. वहीं, क्रिस जॉर्डन के इस एफर्ट पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिखा कि सूर्यकुमार की पारी का अंत करने के लिए एक स्पेशल एफर्ट की जरूरत थी. 

Advertisement

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 5 मैचों की टी-20 सीरीज का ये आखिरी और निर्णायक मुकाबला है. सीरीज में दोनों टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं. इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह टी नटराजन को जगह दी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे और भारत को शानदार शुरुआत दी. 

 

Advertisement
Advertisement