इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. वह लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत किया.
अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन ने करिश्माई फील्डिंग की. आदिल रशीद की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने प्रहार किया और गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही रही थी कि क्रिस जॉर्डन तेजी से दौड़ते हुए आए और गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया.
The smile on Roy’s face! Phenomenal from Chris Jordan. Cracking ‘catch from @JasonRoy20 much needed and a little sad it takes Suryakumar off the field but we needed that #INDvENG @englandcricket 🏏 pic.twitter.com/u2uhiNNaDq
— Chad84⛳️ (@ChadKTF28) March 20, 2021
सीमारेखा के करीब खड़े उनके साथी जेसन रॉय ने यह कैच लपक लिया. यह कैच भले ही जेसन रॉय के खाते में गया, लेकिन उसे लपकने का पूरा श्रेय जॉर्डन को जाता है. वहीं, क्रिस जॉर्डन के इस एफर्ट पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिखा कि सूर्यकुमार की पारी का अंत करने के लिए एक स्पेशल एफर्ट की जरूरत थी.
It needed a special effort in the field to stop a rampaging @surya_14kumar. Jordan takes a one-handed stunner and relays it to Roy at the boundary.
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
SKY lights up Ahmedabad with his sparkling 32 off 17. https://t.co/esxKh1iZRh #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/jrNGMbXdjz
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 5 मैचों की टी-20 सीरीज का ये आखिरी और निर्णायक मुकाबला है. सीरीज में दोनों टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं. इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह टी नटराजन को जगह दी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे और भारत को शानदार शुरुआत दी.