scorecardresearch
 

IND vs ENG 5th T20I Playing 11: अर्शदीप और ये ऑलराउंडर OUT, रमनदीप और शमी IN... टीम इंड‍िया की प्लेइंग XI में आज होंगे ये बदलाव, सूर्या अपनाएंगे बेंच स्ट्रेंथ

भारतीय क्रिकेट टीम रव‍िवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड से पांचवां टी20 खेलने के ल‍िए उतरेगी. सूर्या ब्रिगेड टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर है, ऐसे में यह मैच टीम इंड‍िया के ल‍िए औपचार‍िकता भर रहेगा. टीम इंड‍िया आज इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है.

Advertisement
X
Team India Playing 11 Today in Mumbai
Team India Playing 11 Today in Mumbai

भारतीय टीम रव‍िवार (2 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के ल‍िए उतरेगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेले गए टी20 मुकाबले में 15 रनों से जीत हासिल की. इस तरह भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम इंड‍िया पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर है, ऐसे में यह मैच टीम इंड‍िया के ल‍िए खानापूर्त‍ि भर रहेगा. टीम इंड‍िया आज इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है.

Advertisement

भारतीय टीम पिछले छह सालों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत की अपने घर पर आखिरी टी20 सीरीज हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. उसके बाद से भारत ने अपने घर पर 17 टी20 सीरीज खेले, जिसमें से उसने 15 जीते और दो सीरीज ड्रॉ रहे.

अब देखा जाए तो आज के मुकाबले में भारतीय टीम पुणे में खेले गए टी20 मैच से दो बदलाव कर सकती हैं. पुणे टी20 में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्ष‍ित राणा टीम के अंदर आए, श‍िवम दुबे बाहर हुए. दुबे ने प‍िछले मुकाबले में 53 रन बनाए. वो जेमी ओवर्टन की 141.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद पर घायल हुए.

dube harshit
हर्ष‍ित राणा और श‍िवम दुबे ()

ऐसे में संभवत: श‍िवम दुबे को रेस्ट दिया जा सकता है, उनकी जगह टीम में रमनदीप की वापसी हो सकती है. रमनदीप को इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वह भी श‍िवम दुबे की जगह खेलते हुए द‍िखेंगे. 

Advertisement

वहीं वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कप्तान सूर्या और कोच गौतम गंभीर एक और बदलाव कर सकते हैं. इसमें अर्शदीप स‍िंंह को रेस्ट दिया जा सकता है. मुंबई में मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में एक बार फ‍िर वापसी हो सकती है. जब वो राजकोट में खेलने उतरे थे तो वहां उन्होंने 3 ओवर में 25 रन दिए थे, जो टी20 के ल‍िहाज से ठीकठाक गेंदबाजी कही जा सकती है.

टीम इंड‍िया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी पुणे टी20 के बाद इस बात के संकेत दिए थे कि शमी की मुंबई टी20 में वापसी होगी. वहीं इंग्लैंड की टीम शायद ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करे. संजू सैमसन (4 मैच, 35 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव ( 4 मैच 26 रन)  फॉर्म इस सीरीज में गड़बड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद है, ये दोनों मुंबई वाले मैच में धमक द‍िखाएंगे. 

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती. 

इंग्लैंड की संभाव‍ित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

ऐसी रही है भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज 
भारत इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. फिर चेन्नई टी20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट विकेट से हराया. हालांकि इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए राजकोट टी20 में भारत को 26 रनों से पराजित किया. पुणे में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से मैच जीता. 

Advertisement

देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड पर थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 16 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को विजय हासिल हुई. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

भारत-इंग्लैंड h2h (टी20I)
कुल मैच - 28
भारत जीता- 16
इंग्लैंड जीता- 12

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20: 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20: 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20: 28 जनवरी- राजकोट, इंग्लैंड की 26 रनों से जीत
चौथा टी20: 31 जनवरी- पुणे, भारत की 15 रनों से जीत
पांचवा टी20: 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे: 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी- अहमदाबाद

Live TV

Advertisement
Advertisement