टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने एक और माइल स्टोन हासिल किया है. रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 64 रनों की पारी के दौरान रोहित ने यह उपलब्धि हासिल की.
रोहित के नाम अब 111 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 32.54 की औसत से 2864 रन हो गए हैं. उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक जमाए हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल 2839 रन के साथ अब तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर है. कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
An incredible knock from Hitman Rohit Sharma (64) comes to an end. He has provided a terrific platform for #TeamIndia. 👏🏾https://t.co/esxKh1iZRh #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/LV3jbOVapn
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
साथ ही रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में गप्टिल के और करीब पहुंच गए हैं. रोहित के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में 133 छक्के हो गए हैं. गप्टिल अभी 139 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन 113* छक्कों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा ने अपनी 64 रनों की पारी में महज 34 गेंदों का सामना किया. रोहित शर्मा ने सैम कुरेन की गेंद पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि कुरन की पिछली गेंद पर मार्क वुड ने रोहित का कैच टपका दिया था. रोहित ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके जड़े. रोहित ने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को बोल्ड आउट कर इस साझेदारी का अंत किया.