टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर ली है. टीम इंडिया की सीरीज जीत में स्पिनर अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया है. सीरीज में उन्होंने कुल 27 विकेट झटके. इसी के साथ वह डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हो गए हैं.
अक्षर ने सीरीज के 3 टेस्ट खेले. उन्होंने चार पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का भी करिश्मा किया. भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी ने 11 सितंबर 1979 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में कुल 27 विकेट हासिल किए.
Another Test, another five-wicket haul 👏👏@akshar2026 scalps his 5th wicket of the innings as England lose their 8⃣th wicket. 👌👌@Paytm #INDvENG #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/z8aGWHLPvj
वहीं, शिवलाल यादव ने 19 सितंबर 1979 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सरीज के 5 मैचों में 24 विकेट लिए थे. उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए कुल 102 टेस्ट विकेट अपने नाम किया था. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.
इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 22 विकेट हासिल किए थे. पूर्व स्पिनर एस वेंकटराघवन ने 27 फरवरी 1965 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 21 विकेट हासिल किए.
डे-नाइट टेस्ट मैच में रचा ये इतिहास
भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया था. भारत की जीत के हीरो स्पिनर अक्षर पटेल रहे थे. मैच में 11 विकेट लेने वाले अक्षर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.
अक्षर पटेल से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था. उन्होंने ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ 62 रन देकर 10 विकेट झटके थे. वहीं, वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 174 रन देकर 10 विकेट चटका चुके हैं.