scorecardresearch
 

बेन स्टोक्स का खुलासा- मैच से पहले महिलाओं वाले डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं इंग्लिश खिलाड़ी

बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच से पहले महिलाओं वाले डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं. स्टोक्स ने इसके पीछे की वजह भी बताई. 

Advertisement
X
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लिश खिलाड़ियों को लेकर बेन स्टोक्स का खुलासा
  • 'मैच से पहले करते हैं महिलाओं वाले डियोड्रेंट का इस्तेमाल'
  • बेन स्टोक्स ने दूसरे वनडे में खेली 99 रनों की पारी

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच से पहले महिलाओं वाले डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं. स्टोक्स ने इसके पीछे की वजह भी बताई. 

Advertisement

वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 99 रन बनाने वाले स्टोक्स ने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डियोड्रेंट ज्यादा खुशबू देते हैं. इसलिए इंग्लिश खिलाड़ी इसका इस्तेमाल करते हैं. बेन स्टोक्स ने रेडियो स्टेशन 'टॉक स्पोर्ट्स' को दिए इंटरव्यू में ये खुलासा किया.

इंग्लैंड के इस ऑलकाउंडर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनको कौन सा डियोड्रेंट पसंद हैं. उन्होंने कहा कि अनार की खुशबू वाला डियोड्रेंट उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. स्टोक्स ने कहा कि ऐसा करने वाला मैं अकेला नहीं हूं, बल्कि पूरी टीम ही ऐसा करती है. 

इस बीच बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 52 गेंदों में 99 रन बनाए. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. इंग्लैंड ने 337 रनों के लक्ष्य को 43.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Advertisement

वहीं, मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा है कि टीम की निडरता ने भारत को दूसरे वनडे में हराने में उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि पहले मैच की तुलना में यह अच्छा विकेट था. पिछले कुछ वर्षों से हमने बड़े स्कोर किए हैं और बडे़ लक्ष्यों को हासिल किया है. ईमानदारी से कहूं तो हम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरते. 

इंग्लैंड की इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 66 रनों से जीता था. तीसरा मुकाबला 28 मार्च को पुणे में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. वह टेस्ट और टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement