scorecardresearch
 

Charlie Dean: दीप्ति शर्मा ने जिस इंग्लिश बल्लेबाज को किया था मांकड़िंग... उसने अब दिखाया 'बड़ा दिल'

दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे में चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट कर दिया था. अब वही चार्ली डीन ने एक घरेलू मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को मांकड़िंग करने की कोशिश की. चार्ली डीन दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ उपयोगी बैटर भी हैं. चार्ली ने सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Advertisement
X
चार्ली डीन बल्लेबाज को चेतावनी देती हुई
चार्ली डीन बल्लेबाज को चेतावनी देती हुई

भारतीय महिला टीम ने लॉर्ड्स में आयोजित वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से मात दी थी. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था. तीसरे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट (मांकड़िंग) कर दिया था, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. चार्लोट डीन 47 रन पर थीं जब दीप्ति ने उन्हें आउट किया. आउट होने के बाद चार्ली डीन की आंखों में आंसू आ गए. 

Advertisement

अब 21 साल की चार्ली डीन को इस वाकये को भूल चुकी हैं. लॉर्ड्स के ही मैदान पर 25 सितंबर (रविवार) को आयोजित राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी फाइनल में चार्ली डीन ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज को मांकड़िंग करने का प्रयास किया. हालांकि डीन ने नॉन-स्ट्राइक एंड पर बेल्स गिराने के बजाय नॉर्दर्न डायमंड्स के बल्लेबाज लिन्से स्मिथ को क्रीज से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी.

चार्ली डीन दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ उपयोगी बैटर भी हैं. चार्ली ने सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. डेब्यू पहली सीरीज में ही 10 विकेट चटकाकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद उजल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें अपना टेस्ट और टी20 डेब्यू का भी मौका मिला.

चार्ली डीन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Advertisement

चार्ली डीन ने अबतक 19 वनडे इंटरनेशनल मैच में 22.09 की औसत से 32 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट रहा है. वनडे इंटरनेशनल में चार्ली के बैट से कुल 172 रन निकले हैं. साथ ही, टेस्ट क्रिकेट में चार्ली डीन के नाम पर दो विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में चार्ली को पहले विकेट की तलाश है.

ऐसा रहा भारत-ENG मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही 29 रनों के स्कोर तक चार खिलाड़ियों को खो दिया थ. इसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़कर पारी को संभाला. दोनों की इनिंग्स का ही नतीजा था कि भारत 169 रनों के स्कोर तक पहुंच सका. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 79 गेंद में 50 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा ने 106 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे.

170 रनो के टारगेट का इंग्लैंड की पूरी टीम 153 रन पर सिमट गई. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय उसका स्कोर सात विकेट पर 65 रन था. गया.ऐसे में कप्तान एमी जोन्स और चार्ली डीन ने 38 रन जोड़कर मुकाबले में रोमांच पैदा करने की कोशिश की. चार्लोट डीन 47 रन के स्कोर पर रन-आउट हुईं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement