scorecardresearch
 

IND vs ENG: रोहित ने जड़ा शतक तो वाइफ रीतिका ने ऐसा दिया रिएक्शन, VIDEO

चेन्नई में दर्शकों के सामने शतक जमाकर रोहित ने भारतीय की पारी को संभाला. रोहित ने शतक जमाया तो दर्शक दीर्घा में उनकी वाइफ रीतिका सजदेह भी मौजूद थीं.

Advertisement
X
Rohit Sharma hits century in chennai test
Rohit Sharma hits century in chennai test
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
  • रोहित के करियर की सातवीं सेंचुरी
  • पत्नी रीतिका दर्शकदीर्घा में नजर आईं

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने 130 गेदों का सामना कर टेस्ट करियर की सातवीं सेंचुरी लगाई. चेन्नई में दर्शकों के सामने शतक जमाकर रोहित ने भारतीय की पारी को संभाला. रोहित ने शतक जमाया तो दर्शकदीर्घा में उनकी वाइफ रीतिका सजदेह भी मौजूद थीं.

Advertisement

रीतिका अपने पति के शतकीय पारी को देखकर काफी खुश नजर आईं. बीसीसीआई ने ट्विटर पर रोहित शर्मा के शतक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पवेलियन में बैठे भारतीय खिलाड़ी और दर्शकदीर्घा में मौजूद रीतिका जश्न मनाती दिख रही हैं. रीतिका ने खड़े होकर रोहित के शतक पूरा करने पर ताली बजाई और अपनी खुशी का इजहार किया. 

टेस्ट करियर का सातवां शतक

रोहित ने 14 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक जड़ा. अक्टूबर 2019 के बाद से रोहित का यह पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में डबल सेंचुरी (212 रन) लगाई थी. रोहित शर्मा ने मोईन अली की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. रोहित का बतौर ओपनर यह चौथा और भारतीय सरजमीं पर 7वां टेस्ट शतक है. रोहित 161 रन बनाकर लौटे. उन्हें जैक लीच की गेंद पर मोईन अली ने डीप स्क्वॉयर लेग पर लपका. रोहित ने 231 गेंदों की पारी में 18 चौके और 2 छक्के जड़े. 

Advertisement
रीतिका सजदेह (Twitter)

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. कोलकाता में डेब्यू करते हुए रोहित ने 177 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने नाबाद 111 रन बनाए थे. मिडिल ऑर्डर में लगातार फेल होने के बाद रोहित को टेस्ट में भी ओपनिंग का मौका मिला.

 

Advertisement
Advertisement