scorecardresearch
 

IND vs ENG: शुभमन गिल के कायल हुए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर, अहमदाबाद वनडे हार के बाद इन पर फोड़ा ठीकरा

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में खेला गया. भारतीय टीम ने यह मैच 142 रनों से आसानी के साथ से जीत लिया. इसी के साथ सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर भी गिल की बल्लेबाजी के कायल हो गए.

Advertisement
X
जोस बटलर और रोहित शर्मा (@BCCI)
जोस बटलर और रोहित शर्मा (@BCCI)

Jos Buttler Praises Shubman Gill: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने यह मैच 142 रनों से आसानी के साथ से जीत लिया. इसी के साथ सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है.

Advertisement

मैच के असली हीरो भारतीय ओपनर शुभमन गिल रहे, जिन्होंने शतकीय पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर भी गिल की बल्लेबाजी के कायल हो गए.

बटलर ने तीसरा वनडे हारने के बाद गिल की जमकर तारीफ की. साथ ही मैच और सीरीज हारने का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ दिया. बटलर ने कहा कि हम एक शानदार टीम से हारे हैं. बल्लेबाजी में अपना प्लान सही था, लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं कर पाए.

हार के बाद क्या कहा इंग्लिश कप्तान ने?

अहमदाबाद वनडे के बाद बटलर ने कहा, 'हमारी बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आया और यह पूरे दौरे की तरह ही रहा. हम एक शानदार टीम से हार गए. हमारी एप्रोच (बल्लेबाजी के साथ) सही है, बस हमने इसे अच्छी तरह से लागू नहीं किया. उन्होंने बोर्ड पर एक शानदार स्कोर बनाया.'

Advertisement

बटलर ने गिल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. हमने फिर से अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमारे लिए फिर से एक जानी-पहचानी कहानी है. हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का तरीका खोजने की जरूरत है. हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ थे जो लगातार चुनौती देती रहती है.'

बता दें कि शुभमन गिल ने इस तीसरे वनडे मुकाबले में 102 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 3 छक्के और 14 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 109.80 का रहा.

तीसरे वनडे में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

Live TV

Advertisement
Advertisement