scorecardresearch
 

T20 सीरीज के 'फाइनल' में इस Playing XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मैच एक तरह से फाइनल है, क्योंकि जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्जा करेगी. अब तक खेले गए चार मैचों में दोनों टीमों को दो-दो मैच में जीत मिली है. 

Advertisement
X
सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया (फोटो- PTI)
सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के पांचवां टी-20 मैच
  • पांच मैचों की सीरीज 2-2 से है बराबर
  • आज जीतने वाली टीम सीरीज पर करेगी कब्जा

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मैच एक तरह से फाइनल है, क्योंकि जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्जा करेगी. अब तक खेले गए चार मैचों में दोनों टीमों को दो-दो मैच में जीत मिली है. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6.30 बजे होगा. 

Advertisement

भारतीय टीम एक बार फिर जीत की राह पर लौट आई है और पांचवें मैच में भी वो इसे बरकरार रखना चाहेगी. सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, कप्तान विराट कोहली ओपनर केएल राहुल को बाहर करने के लिए मजबूर हो सकते हैं. राहुल सीरीज के चार मैचों में फ्लॉप रहे हैं. दो बार वह खाता भी नहीं खोल पाए. पिछले मैच में राहुल लय में वापस लौटते दिख रहे थे, लेकिन वह 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए. राहुल की मुश्किलें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बाद और बढ़ गई है.

ईशान किशन ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ा था. हालांकि अगले मैच में वह 4 रनों पर ही आउट हो गए. पिछले मैच में वह घायल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे. पांचवें मैच में उनको टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं, पिछले मैच में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में ही अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद उनका आखिरी मुकाबले में खेलना लगभग तय है. 

Advertisement

ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं और तीसरे नंबर पर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं. कप्तान विराट कोहली का चौथे नंबर पर उतरना तय माना जा रहा है. इसके बाद ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या का नंबर आ सकता है. 

इन चार गेंदबाजों का खेलना लगभग तय

गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम उन्हीं चार गेंदबाजों के साथ उतर सकती है जो पिछले मैच में खेले थे. स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा वॉशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर के कंधों पर होगा. वहीं, पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर संभालते नजर आ सकते हैं.

राहुल चाहर ने पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की थी. उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. राहुल के इस प्रदर्शन के कारण युजवेंद्र चहल को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है.


 

Advertisement
Advertisement