टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर रही है. ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है. कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.
बता दें कि राहुल खराब दौर से गुजर रहे हैं. सीरीज के चार मैचों में वह फ्लॉप रहे. दो बार वह खाता भी नहीं खोल पाए. पिछले मैच में राहुल लय में वापस लौटते दिख रहे थे, लेकिन वह 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए. ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव एक बार फिर तीसरे नंबर पर उतरेंगे. इसके बाद ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
Team News:
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
1⃣ change for #TeamIndia as @Natarajan_91 named in the team.
England remain unchanged. @Paytm #INDvENG T20I.
Follow the match 👉 https://t.co/esxKh1iZRh
Here are the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/VDKmSdv0Fb
टी नटराजन को किया गया शामिल
गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है. स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा एक बार फिर वॉशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर के कंधों पर होगा. वहीं, पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर के साथ टी नटराजन संभालते नजर आएंगे. राहुल चाहर ने पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की थी. उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. राहुल के इस प्रदर्शन के कारण युजवेंद्र चहल को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ रहा है.
राहुल ने पिछले 5 मैचों में बनाए महज 15 रन
केएल राहुल के बल्ले से पिछ्ले पांच टी20 मैचों में महज 15 रन निकले हैं. इनमें से तीन पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक रन बनाए थे. जबकि अगले दो मैचों मैचों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी आखिरी टी20 मैच में राहुल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे.
तीसरे टी20 मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल का बचाव किया था. दोनों ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी और उन्हें इस फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर बताया था. कोहली ने खुद के फॉर्म से केएल राहुल की तुलना की थी. केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल में वैसे काफी शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 49 टी20 मैचों में 39.92 की औसत से 1557 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी राहुल इस समय भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं.