इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के कंधों पर होगी. टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी जगह मिली है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे.
5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, जैक लीच, एलेक्स लीज, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, मैटी पॉट्स, जो रूट.
इंग्लैंड और भारत के बीच यह पांचवां टेस्ट मैच 1-5 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाना है. सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त हासिल है. पिछले साल चार टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम में कोरोना वायस के मामले पाए गए थे जिसके बाद यह पांचवां मैच टाल दिया गया था.
इंग्लैंड के हौसले काफी बुलंद
इंग्लैंड ने सोमवार को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर किवी टीम का सफाया 3-0 से सफाया कर दिया था. ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के हौसले काफी बुलंद हैं. अब नए कोच और कप्तान के नेतृत्व में इंग्लिश टीम आक्रामक क्रिकेट खेल रही है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज से पहले ही ईसीबी ने ब्रेंडन मैक्कुलम को टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था. वहीं जो रूट के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. दोनों ने अब चंद महीनों में टीम की किस्मत बदल कर रख दी है.